ब्रॉक लैसनर बनाम अंडरटेकर : नो मर्सी, 20 अक्टूबर 2002
Ad

साल 2002 में हुए नो मर्सी पीपीवी में हैल इन सैल मुकाबले में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर आमने-सामने थे। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे के खून के प्यासे लग रहे थे।
27 मिनट तक चले इस मुकाबले में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिले। मुकाबला खत्म होते-होते दोनों रैसलर्स का काफी खून बह चुका था। आखिर में लैसनर ने अंडरटेकर पर F5 लगाकर जीत हासिल की।
Edited by विजय शर्मा