3) एम्बर मून का प्रदर्शन- अच्छी बात
रैसलमेनिया 34 के तुरंत बाद एम्बर मून का मेन रोस्टर वापसी की। यह एक कड़वा सच है कि पिछले एक वर्ष में उन्हें चैंपियन बनने के मौके ना के बराबर ही मिले हैं। लेकिन एक ही वर्ष में उन्होंने फैंस के दिल में तो जगह बना ही ली है।
इस बात को बिल्कुल नकारा नहीं जा सकता कि वो विमेंस डिवीज़न में सबसे प्रतिभाशाली एथलीट्स में से एक हैं। एम्बर मून का फिनिशिंग मूव(एकलिप्स) लाजवाब है, जो उन्हें WWE रोस्टर की सबसे ख़ास एथलीट्स में जगह दिलाता है। आज हुई इस इवेंट में भी एम्बर मून ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए फैंस का मन मोहा है।
क्या आप भी सोचते हैं कि एम्बर मून, बैकी लिंच के खिलाफ चैंपियनशिप फ्यूड के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: बैकी लिंच ने बताया आख़िर उन्हें 'द मैन' क्यों कहा जाता है
Edited by Ankit