WWE SmackDown में जीत के बाद Bloodline ने भरी हुंकार, पूरे रोस्टर को दी धमकी

Ujjaval
WWE SmackDown के बाद ब्लडलाइन का कड़ा मैसेज (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown के बाद ब्लडलाइन का कड़ा मैसेज (Photo: WWE.com)

The Bloodline Sends Warning Locker Room: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में द ब्लडलाइन (The Bloodline) का जलवा देखने को मिला। उन्होंने कई सुपरस्टार्स की हालत खराब की। इसके बाद फैक्शन के सदस्यों का एक वीडियो सामने आया है। इसमें टामा टोंगा पूरे रोस्टर को धमकी देते हुए नज़र आ रहे हैं। वो अन्य स्टार्स को उनसे टैग टीम चैंपियनशिप लेने की कोशिश करने के लिए कह रहे हैं।

WWE ने थोड़े समय पहले एक वीडियो पोस्ट की। इसमें द ब्लडलाइन के सदस्य अपनी जीत और बवाल मचाने के बाद बैकस्टेज आ रहे हैं। इसी बीच सोलो सिकोआ ने कैमरे में देखते हुए अपनी उला फाला की ओर इशारा किया, वहीं जेकब फाटू गुस्से से कैमरे को घूरते हुए नज़र आए। टांगा लोआ ने भी कुछ बातें बोली और इसके बाद टामा टोंगा ने पूरे रोस्टर को धमकी देते हुए उनसे चैंपियनशिप लेने के लिए कहा। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा,

"कोई भी, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो कौन है? अगर वो यह (टैग टीम चैंपियनशिप) चाहते हैं, तो इसे आकर इसे लेने की कोशिश कीजिए।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

WWE SmackDown में द ब्लडलाइन का दिखा खतरनाक रूप

सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू से चैंपियनशिप लेकर इसे टांगा लोआ को दे दिया। टामा टोंगा और टांगा लोआ ने मिलकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। यह मैच काफी तगड़ा रहा और अंत में ब्लडलाइन के दखल का फायदा टोंगा ब्रदर्स ने उठाया। टामा टोंगा ने अपनी टीम को जीत दिलाते हुए टाइटल रिटेन रखे। मैच के बाद नए ब्लडलाइन ने अपना खतरनाक रूप दिखाया।

उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर बुरी तरह हमला किया और उनकी हालत खराब की। DIY ने आकर उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जेकब फाटू ने पूरी तरह से चीज़ों को ब्लडलाइन के पक्ष में कर दिया। इस फैक्शन ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ही नहीं बल्कि DIY को भी धराशाई कर दिया। ऐसा लग रहा है कि टोंगा ब्रदर्स की चैंपियनशिप के लिए अब अगले चैलेंजर DIY रहने वाले हैं। देखना होगा कि जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा अपने टाइटल को दोबारा हासिल करने में सफल होते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now