WrestleMania के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में होगा बड़ा चैंपियनशिप मैच, WWE ने किए बहुत बड़े ऐलान

स्मैकडाउन(SmackDown)
स्मैकडाउन(SmackDown)

4 महीने बाद पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था और पहली बार डर्टी डॉग्स ने इस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस हफ्ते फिर से डर्टी डॉग्स को इस चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। WWE ने इस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डर्टी डॉग्स का मैच इस एपिसोड में होगा।

यह भी पढ़ें:वीरेंद्र सहवाग ने WWE दिग्गज अंडरटेकर की जबरदस्त फाइट का वीडियो शेयर किया, IPL टीम का बनाया भद्दा मजाक

WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए किए बड़े ऐलान

WrestleMania के बाद SmackDown का ये पहला एपिसोड होगा और इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। WWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। डर्टी डॉग्स और स्ट्रीट प्रॉफिट्स की राइवलरी पिछले कुछ समय से चल रही है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स के पास इस बार ये चैंपियनशिप जीतने का अंतिम मौका होगा।

यह भी पढ़ें:WWE दिग्गजों की कमाई आई सामने, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने बनाई जबरदस्त बॉडी

WWE ने इस चैंपियनशिप मैच के अलावा एक और मैच रे मिस्टीरियो और ओटिस के बीच तय किया है। रे मिस्टीरियो के साथ डॉमिनिक रहेंगे तो वहीं ओटिस के साथ चैड गेबल नजर आएंगे। इन टीमों की राइवलरी भी इस हफ्ते आगे को जारी रहेगी।

8 जनवरी को डर्टी डॉग्स ने टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी और इसके बाद पिछले हफ्ते इसे डिफेंड किया गया था। इस चीज को लेकर WWE फैंस काफी गुस्सा हुए थे क्योंकि ऐसा लग रहा था कि ये चैंपियनशिप गायब हो गई है। अब WWE ने इस चैंपियनशिप की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है। मेगा इवेंट में इस चैंपियनशिप को लेकर कोई मैच नहीं हुआ था अब इस हफ्ते धमाल मचेगा।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में मैच जीतने वाले सभी रेसलर्स की पूरी लिस्ट: रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फैंस को मिले कई नए चैंपियंस

वैसे WWE इस हफ्ते फैंस को सरप्राइज दे सकता है और नए चैंपियंस फैंस को देखने को मिल सकते हैं। जिगलर और रॉबर्ट रूड ने हालांकि टैग टीम के तौर पर अभी तक शानदार काम किया है लेकिन स्ट्रीट प्रॉफिट्स को भी अब मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links