WrestleMania 37 में द फीन्ड 'ब्रे वायट' को WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में हार के बाद से ही द फीन्ड WWE में नहीं दिखाई दिए हैं। आपको बता दें, WrestleMania 37 में हुए मैच में द फीन्ड को एलेक्सा ब्लिस ने धोखा दे दिया था और इस वजह से ही ऑर्टन यह मैच जीत पाए थे। द फीन्ड जैसे सुपरनैचुरल सुपरस्टार का इतने लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहना हैरान करता है।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिनके Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने पर WWE चैंपियंस के उनका टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ जाएगाइस वजह से सस्पेंस पैदा हो चुका है कि द फीन्ड की कब वापसी होगी और उनका अगला शिकार कौन होने वाला है। आपको बता दें, द फीन्ड की वापसी को लेकर कोई भी नई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, Money in the Bank 2021 और SummerSlam 2021 काफी करीब आ चुका है इसलिए द फीन्ड की जल्द ही WWE में वापसी कराई जा सकती है। इस आर्टिकल में हम द फीन्ड के WWE में वापसी के बाद 5 जबरदस्त फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं।5- द फीन्ड WWE में वापसी के बाद एलेक्सा ब्लिस के साथ फ्यूड कर सकते हैंWhat’s next for The Fiend and Alexa Bliss? #WrestleMania pic.twitter.com/ncGjDMyO2x— HeelByNature.com (@HeelByNatureYT) April 12, 2021एलेक्सा ब्लिस ने WrestleMania 37 में द फीन्ड को धोखा दिया था इसलिए द फीन्ड के वापसी के बाद उनका एलेक्सा ब्लिस के साथ फ्यूड करने का मतलब बनता है। यही नहीं, द फीन्ड की अनुपस्थिति में ब्लिस ने उनका कैरेक्टर भी चुरा लिया है। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड शुरू होता है तो WWE में कुछ इंटरजेंडर मैच देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें किसी पीपीवी में हुए बड़े मैच से अंतिम समय में बाहर कर दिया गया थाहालांकि, WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड के दौरान कुछ ऐसे मैच बुक करने की कोशिश कर सकती है जिसमें इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिजिकल फाइट कम-से-कम हो। यही नहीं, इस फ्यूड के दौरान WWE के पास कई नए तरह के आईडिया इस्तेमाल करने का मौका होगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!