इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में दो Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। सैथ रॉलिंस और किंग नाकामुरा अपने-अपने मैच जीतकर मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुके हैं। इसी के साथ मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। सैथ रॉलिंस, शिंस्के नाकामुरा, बिग ई, रिडल, ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस, जॉन मॉरिसन और रिकोशे इस मैच में जगह बनाने वाले सुपरस्टार्स हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें किसी पीपीवी में हुए बड़े मैच से अंतिम समय में बाहर कर दिया गया था
यह देखना रोचक होगा कि इन 8 सुपरस्टार्स में से कौन सा सुपरस्टार इस लैडर मैच को जीतकर Money in the Bank ब्रीफकेस हासिल कर पाता है। इस ब्रीफकेस को जीतने वाले सुपरस्टार्स के पास अपनी पसंद के चैंपियन के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का मौका होता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने पर WWE चैंपियंस के उनका टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ जाएगा।
4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस
केविन ओवेंस, सैमी जेन को हराकर Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के बाद Talking Smack पर नजर आए। इसी शो के दौरान ओवेंस ने पॉल हेमन को कॉल करके चेतावनी दी कि ब्रीफकेस हासिल करने के बाद वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जो वापसी करके Money in the Bank मैच में सरप्राइज एंट्री कर सकती हैं
आपको बता दें, साल 2021 की शुरूआत में केविन ओवेंस, रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा थे। इस फ्यूड के दौरान ओवेंस ने रोमन रेंस को जरूर कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वह उन्हें हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए थे। हालांकि, अगर ओवेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतकर ब्रीफकेस हासिल कर लेते हैं तो इससे WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के उनका टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ जाएगा।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
3- WWE सुपरस्टार बिग ई
WWE SmackDown सुपरस्टार बिग ई इस साल Money in the Bank लैडर मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। आपको बता दें, पिछले साल WWE ड्राफ्ट में न्यू डे से अलग होने के बाद से ही बिग ई सिंगल्स स्टार के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, न्यू डे से अलग होने के बाद बिग ई आईसी चैंपियनशिप जीतने के अलावा और कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
अगर वह इस साल Money in the Bank ब्रीफकेस जीतते हैं तो सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उनके करियर को काफी बूस्ट मिलेगा। यही नहीं, बिग ई के ब्रीफकेस हासिल करने के बाद WWE चैंपियंस पर उनका टाइटल गंवाने का खतरा काफी बढ़ जाएगा।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
Hell in a Cell 2021 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच हारकर ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो गए थे। आपको बता दें, मैकइंटायर, लैश्ले के चैंपियन रहते WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि अगर मैकइंटायर इस साल मिस्टर Money in the Bank विजेता बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वह किस चैंपियन के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का फैसला करते हैं।
ड्रू मैकइंटायर एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और वह कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद जिस चैंपियन को भी अपना टारगेट बनाएंगे, उस चैंपियन के अपना टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस लंबे समय से SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सोन्या डेविल & एडम पीयर्स ने उनकी जगह ऐज को इस मैच में शामिल करने का फैसला किया था। इस वजह से सैथ काफी गुस्सा हो गए थे, हालांकि, इसके बाद सोन्या डेविल ने सैथ रॉलिंस को Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में बुक करने का फैसला किया।
यह क्वालीफाइंग मैच इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिला और इस मैच में सिजेरो को हराकर सैथ Money in the Bank लैडर मैच के क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर सैथ रॉलिंस यह मैच जीतकर ब्रीफकेस हासिल कर लेते हैं तो इससे रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। वैसे भी, सैथ को सफलतापूर्वक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का अनुभव है।
आपको बता दें, WrestleMania 31 के मेन इवेंट में रॉलिंस अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके रोमन रेंस को पिन करते हुए नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। अगर सैथ एक बार फिर लैडर मैच जीतकर Money in the Bank ब्रीफकेस हासिल कर लेते हैं तो WWE में इतिहास को दोहराया जा सकता है।