स्मैकडाउन का इस हफ्ते का शो शानदार रहा। और ऑफ एयर के बाद भी दो बड़े मैच देखने को मिले। पहले डार्क मेन इवेंट में रोमन रेंस का मुकाबला बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ। जिसमें रोमन रेंस ने जीत हासिल की। स्पीयर मारकर रोमन रेंस ने ये मैच जीता। दूसरे मैच में द फीन्ड का मुकाबला डेनियल ब्रायन के साथ हुआ। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ये मैच था। और फीन्ड ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों के बीच के मैच का एलान भी हो चुका है। इस मैच में कई किक डेनियल ब्रायन ने फीन्ड को मारी। लेकिन फीन्ड ने अंत में अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। इस बार भी रिंग में रेड लाइट ही नजर आई थी। ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 15 नवंबर, 2019Mood lighting! #WWEPhilly pic.twitter.com/8EFJqMpOxs— Dave (@DaveMuscarella) November 16, 2019There's something really funny about a Corbin vs Roman match with the 205 Live banner on the ring still. Also, Roman got pyro for an untelevised dark match. #WWEPhilly pic.twitter.com/RQNgWUVp7O— Dave (@DaveMuscarella) November 16, 2019अब जब सर्वाइवर सीरीज जैसे जैसे पास आती जा रही है WWE स्टोरीलाइन में बिल्ड अप करते जा रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी फैंस को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। NXT सुपरस्टार्स से लेकर मेन रोस्टर ने अच्छा काम किया। टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा लेकिन उनकी मौजूदगी ही काफी थी। शुरु से लेकर अंत तक रोमांच की कमी इस एपिसोड में नहीं थी। NXT की विमेंस सुपरस्टार्स भी इस बार स्मैकडाउन में नजर आईं। इसी दौरान एक अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में मिज टीवी का सैगमेंट हुआ जिसमें डेनियल ब्रायन थे। ब्रायन ने एक शानदार प्रोमो कट किया और ब्रे वायट पर निशाना साधा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं