क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी के अंत में ब्रे वायट (फीन्ड) ने आकर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया था। इन दोनों रेसलर्स के बीच हैल इन ए सेल में अब मैच होगा लेकिन अबतक डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इसे कंफर्म नहीं किया है। वायट को फैंस काफी पसंद करते हैं और इस कारण से ही उन्हें टाइटल मैच दिया जा रहा है।ये भी पढ़ें: Clash of Champions में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गंवाई Raw टैग टीम चैंपियनशिपशो में रॉलिंस के ऊपर हमला होने के बाद फैंस ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आइये जानें WWE यूनिवर्स का इस बारे में क्या कहना है:If Seth beats The Fiend I’ll never watch this shit ever again https://t.co/QbRI8DRZXq— Dern If Ya Nasty (@Da_Dirty_Dern) September 16, 2019(अगर सैथ रॉलिंस, द फीन्ड को हरा देते हैं तो मैं कभी WWE को दोबारा नहीं देखूँगा)I’m personally just tired of them handing champ matches to people who are gone and just come back. They leaked with his and Instagram it’ll be the fiend at hell in a cell— ☠️Acidic Torture☠️ (@TortureMeDear) September 16, 2019(मैं थक गई हूँ उन रेसलर्स को देखकर जो कई महीनों तक रिंग में नजर नहीं आते हैं और फिर अचानक से उन्हें एक टाइटल मैच मिल जाता है। WWE ने इस मैच को पहले ही लीक कर दिया था और अब ये हैल इन ए सेल में होगा)I love Seth and I will always be a suppporter of him. However, The Fiend is the best and the most thought out character in the whole company rn. I would LOVE to see him hold the title 😍🙌🏻— јαsmîηe (-_•) (@MundaneJasmine) September 16, 2019(मैं सैथ रॉलिंस को काफी पसंद करती हूँ और हमेशा उनकी फैन रहूंगी। लेकिन द फीन्ड इस समय WWE के सबसे शानदार किरदार में से एक हैं। मैं उन्हें टाइटल पकड़ते हुए देखना पसंद करूंगी)The Fiend Is Here #YowieWowie 🤣😂🤣 pic.twitter.com/JelcOKo4da— -BLVCKGUY- ICY (@blessedonetoken) September 16, 2019(द फीन्ड आ चुका है)One of the best still images in wrestling history. #WWEClash pic.twitter.com/49xmMtjOWq— R.Dream (@WWERDream1) September 16, 2019(रेसलिंग इतिहास की सबसे शानदार तस्वीर)I love The Fiend and I love Seth Rollins. PERFECT way to end the PPV.#WWEClash— PЦИҜ™ (@TheEnduringIcon) September 16, 2019(मैं द फीन्ड और सैथ रॉलिंस को काफी पसंद करता हूँ। ये शो को शानदार करने का सबसे अच्छा तरीका था)Seth Rollins Vs The Fiend at #HellInACell should be like Goldberg & Lesnar at Survivor Series 2016. A 90 second squash & a brand new universal champion #WWEClash— Watchalong Wrestling (@WatchWrestlePod) September 16, 2019(हैल इन ए सेल में फीन्ड बनाम रॉलिंस, सर्वाइवर सीरीज 2016 में हुए ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग जैसा होना चाहिए। 90 सेकेंड्स में ब्रे वायट को नया यूनिवर्सल चैंपियन बना दिया जाना चाहिए)Will Seth Rollins be the “Fiend Slayer”?HELL NO. pic.twitter.com/V89LknnW0v— TWC - #BigDaddyCiampa (@TheWrestlingCov) September 16, 2019(क्या सैथ रॉलिंस हैल इन ए सेल में द फीन्ड को हरा पाएंगे? कभी भी नहीं)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं