क्राउन ज्वेल पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया रहा। हमें कई सारे बढ़िया मैच देखने को मिले। मेन इवेंट में 'द फीन्ड' ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली है। यह मुकाबला शानदार रहा, फैंस को भी मैच और नतीजा पसंद आया होगा।खैर खास बात तो यह है कि हाल ही में केविन ओवेंस ने ट्विटर पर द फीन्ड को चैलेंज किया है। सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच हैल इन ए सेल पीपीवी में मैच हुआ था। इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था और फैंस इससे काफी ज्यादा नाराज थे।सोशल मीडिया पर भी डब्लू डब्लू ई (WWE) के इस फैसले को लेकर चर्चा हो रही थी। कंपनी ने इसके बाद क्राउन ज्वेल में भी इस मुकाबले को बुक करने का निर्णय लिया। दोनों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण था लेकिन वायट को एक जबरदस्त जीत मिली। ये भी पढ़ें:- टीम होगन और टीम फ्लेयर के मुकाबले को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आईअब यह बात तो साफ है कि हमें यूनिवर्सल टाइटल के लिए कई सारे नए चैलेंजर देखने को मिलने वाले हैं। इस सूची में सबसे पहले एक नाम जुड़़ चुका है। कुछ समय पहले केविन ओवेंस ने अपने ट्विटर एकाउंट द्वारा एक फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर में उन्होंने एक मास्क जैसा कुछ पहना हुआ है।Next contender for that masked dude’s Title? pic.twitter.com/CnKG5PuaGV— Kevin (@FightOwensFight) October 31, 2019इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मास्क वाले आदमी के टाइटल के लिए वह अगले कंटेंडर (दावेदार) बन सकते हैं? इस ट्वीट से ओवेंस ने दोनों के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच टीज़ कर दिया है। अब देखना होगा कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को फिर टाइटल के लिए एक मैच मिलता है या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं