The Great Khali Praises John Cena: जॉन सीना (John Cena) को WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। सीना मौजूदा समय में हॉलीवुड में भी सफल स्टार बन चुके हैं। WWE का हिस्सा रह चुके भारतीय सुपरस्टार द ग्रेट खली (The Great Khali) ने हाल ही में जॉन के साथ कंपनी में बिताए समय को लेकर खुलकर बात की। बता दें, खली ने साल 2006 में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपना डेब्यू किया था। भारतीय दिग्गज ने डेब्यू के तुरंत बाद ही रोस्टर पर अपना दबदबा बना लिया था। इसके बाद द ग्रेट खली WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय रेसलर भी बनें।
भारतीय स्टार खली ने हाल ही में The Lallantop न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे उन स्टार्स के बारे में पूछा गया जिनसे वो WWE में अपने करियर के दौरान दोस्ती करने में कामयाब रहे। इसका जवाब देते WWE हॉल ऑफ फेमर ने जॉन सीना के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। द ग्रेट खली ने यह भी दावा किया कि सीना कंपनी में अपने स्पॉट को लेकर कभी भी चिंतित नहीं थे। भारतीय दिग्गज खली ने कहा,
"मैं जॉन सीना को काफी पसंद करता हूं। वो उस वक्त कंपनी में सबसे बड़े स्टार थे। उन्हें मेरे द्वारा कंपनी में उनका स्पॉट लिए जाने को लेकर कोई चिंता महसूस नहीं हुई थी। वो काफी अच्छे इंसान हैं केवल मेरे लिए नहीं बल्कि लॉकर रूम में मौजूद हर एक शख्स के लिए।"
द ग्रेट खली का WWE में जॉन सीना के साथ फिउड देखने को मिल चुका है
द ग्रेट खली साल 2007 में SmackDown छोड़कर Raw का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद उनका जॉन सीना के साथ फिउड देखने को मिला था। सीना उस वक्त WWE चैंपियन हुआ करते थे। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पहले मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। इसके बाद जॉन ने खली के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। सीनेशन लीडर इस मुकाबले में भारतीय सुपरस्टार को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे। बता दें, जॉन सीना का करियर अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और वो 2025 के अंत में संन्यास लेने वाले हैं।