#1 वो सिगरेट और शराब नहीं पीते हैं
Ad
Ad
हॉर्न्सवोगल उनके पुराने दोस्त हैं। वो उनके साथ हमेशा रहते थे, यही वजह है कि उन्हे खली की आदतों की जानकारी है। ऊपर दिए वीडियो में हॉर्न्सवोगल ने खली की उन आदतों के बारे में बताया, जो वो बिल्कुल नहीं करते हैं। उनके मुताबिक खली को सिगरेट और शराब नहीं पसंद है।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई
रोड और रिंग के दौरान ऐसा अमूमन होता है कि रैसलर्स ऐसी आदतों के आदि हो जाते हैं लेकिन खली के साथ ऐसा नहीं है। वो इन दोनों चीजों को हाथ नहीं लगाते हैं।
हॉर्न्सवोगल ने बताया कि खली अपने खाने-पीने को लेकर काफी ध्यान रखते हैं। वो हिमाचल प्रदेश के एक आम परिवार से आते हैं। उनकी सोच हमेशा ही कुछ बेहतर करने की रही है।
Edited by विजय शर्मा