Raw: द मिज़ (The Miz) निस्संदेह WWE के अब तक के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं, और लगभग दो दशकों के अनुभव के साथ, वह और भी बेहतर हुए हैं। लेकिन कुछ भी हो, रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए उनके सैगमेंट ने फैंस को भ्रमित और हतप्रभ कर दिया।Payback के बाद Raw में ए-लिस्टर बहुत गुस्से में लगे। Payback में मिज़ को एलए नाइट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका सीना ने निभाई थी। मैच के दौरान जॉन से मिज़ की नोंक झोंक भी हुई थी। क्रोधित मिज़ ने इस हफ्ते Raw में जॉन सीना का परिचय कराया, लेकिन वहां कोई नहीं था। क्राउड को बेवकूफ बनाने के बाद, उन्होंने एक नकली साक्षात्कार आयोजित किया और फिर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से लड़ने का नाटक किया और उन्हें स्कल क्रशिंग फिनाले दिया। यह सैगमेंट बहुत ही मजेदार और जबरदस्त था। इस सैगमेंट को देखकर जाहिर तौर पर फैंस भ्रमित हो गए। सभी ने इसकी तारीफ की। द मिज़ ने यहां पर एलए नाइट से फिर से मुकाबला करने की बात भी कही। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों की राइवलरी आगे बढ़ेगी या नहीं।WWE दिग्गज द मिज़ को लेकर आया था बयानRaw में कुछ हफ्ते पहले द मिज़ ने एलए नाइट के लुक में एंट्री की थी और उनकी जबरदस्त नकल की थी। उनका पूरा सैगमेंट तगड़ा साबित हुआ था। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने द मिज़ के सैगमेंट की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया था। "यह शो की सबसे अच्छी चीज़ रही। यह मिज़ द्वारा लंबे समय में की गई सबसे बढ़िया चीज़ रही। उन्होंने शानदार काम किया। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। पिछले 5 सालों में पहली बार मैंने उन्हें इतना मनोरंजक देखा हैं।"द मिज़ और नाइट की राइवलरी आगे बढ़ेगी तो अच्छा रहेगा। नाइट को इससे बहुत फायदा होगा। इस हफ्ते मिज़ ने सीना की नकल की। सीना भी आगे जाकर उन्हें इसका जवाब दे सकते हैं। वैसे भी सीना और मिज़ पुराने प्रतिद्वंदी रहे हैं। दोनों ने साथ में बहुत ही जबरदस्त काम किया था।