The Miz: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में द मिज़ (The Miz) के सैगमेंट ने फैंस को काफी प्रभावित किया। उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) के लुक में एंट्री की और उनकी जबरदस्त नकल की। उनका पूरा सैगमेंट तगड़ा साबित हुआ था। अब पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने द मिज़ के सैगमेंट की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।इस हफ्ते के Legion of Raw शो में विंस रूसो ने दावा किया कि द मिज़ ने सालों बाद इतना ज्यादा अच्छा काम किया है। उनके अनुसार यह पूर्व चैंपियन की सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक है। द मिज़ की तारीफों के पुल बांधते हुए रूसो ने कहा,"यह शो की सबसे अच्छी चीज़ रही। यह मिज़ द्वारा लंबे समय में की गई सबसे बढ़िया चीज़ रही। उन्होंने शानदार काम किया। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। पिछले 5 सालों में पहली बार मैंने उन्हें इतना मनोरंजक देखा हैं।"आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:Vince Russo चाहते हैं कि WWE द्वारा LA Knight और The Miz की कहानी आगे बढ़ाई जाएWWE Raw को लेकर इस पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान विंस रूसो ने कहा कि एलए नाइट और द मिज़ की कहानी को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्हें लगता है कि एक मैच बुक करने से किसी को भी फायदा नहीं होगा। दिग्गज ने क्रिएटिव टीम को एक सुझाव भी दिया और कहा कि मिज़ की पत्नी मरीस को कहानी में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा,"उन्हें (WWE) कुछ करना चाहिए। उन्हें एलए नाइट के साथ मिज़ को कुछ अलग करने देना चाहिए। मुझे इस बारे में नहीं पता लेकिन वो Payback में मरीस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा कुछ कीजिए, जिससे एलए नाइट ओवर हो। इस कहानी को और ज्यादा आगे बढ़ाइए। उनकी कहानी में सिर्फ एक मैच कराने से किसी को कुछ फायदा नहीं होने वाला है। View this post on Instagram Instagram PostPayback 2023 में द मिज़ और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले के लिए ढेरों फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों स्टार्स पहली बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ होंगे। देखना होगा कि मुकाबले का नतीजा किस ओर जाता है।