रैसलमेनिया, जो WWE का सबसे बड़ा पे-पर-व्यू माना जाता है, वह कुछ ही समय बाद लाइव होने वाला है। रैसलमेनिया 35 के लिए WWE द्वारा कुछ शानदार मुकाबले बुक किए गए हैं। ट्रिपल एच और बतिस्ता आपस में एक 'करयिर एंडिंग मैच' में लड़ते हुए नजर आएंगे, सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर आपस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगे और मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और रोंडा राउजी आपस में डबल विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ती हुई नजर आएंगीं।
रैसलमेनिया के इतिहास में कई शानदार रैसलिंग मुकाबले लड़े जा चुके हैं। इस दौरान कुछ रैसलर ने अपना शानदार प्रदर्शन भी दिया। किंतु ऐसा बहुत कम देखा गया है कि रैसलमेनिया के मौके पर एक रैसलर को दो मुकाबले लड़ने का मौका दिया गया हो। WWE में अभी तक सिर्फ एक ही रैसलर ऐसा है,जिसने रैसलमेनिया में एक ही रात दो मुकाबले लड़े, और दोनों ही मुकाबलों में उन्हें जीत प्राप्त हुई।
ऐसा करने वाले रैसलर वर्तमान समय में WWE चैंपियन डैनियल ब्रायन ही हैं, डैनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही रात दो मुकाबले लड़े, और दोनों ही मुकाबलों में उन्हें जीत मिली। 2014 में होने वाली रैसलमेनिया 30 के दौरान डैनियल ब्रायन ने अपना यह जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया।
रैसलमेनिया 30 से पहले WWE ने डैनियल ब्रायन को लेकर एक ऐसी स्टोरी लाइन तैयार की थी, जिसमें कंपनी, डैनियल ब्रायन को WWE चैंपियनशिप के लिए कोई भी मुकाबला देना नहीं चाहती थी। किंतु उस समय दर्शकों में काफी मशहूर हो चुके डैनियल ब्रायन, रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला लड़ना चाहते थे। अथॉरिटी के खिलाफ होने के बाद डैनियल ब्रायन को रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका एक शर्त में दिया गया कि, रैसलमेनिया 30 में उन्हें पहले ट्रिपल एच का सामना करना होगा। यदि डैनियल ब्रायन, ट्रिपल एच से मुकाबला जीत जाते हैं, तभी उन्हें मैन इवेंट में होने वाले चैंपियनशिप मुकाबले का हिस्सा बनाया जाएगा।
रैसलमेनिया 30 के दौरान पहले डैनियल ब्रायन और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला देखने को मिला, इस मुकाबले में डैनियल ब्रायन की जीत हुई। जिसके बाद मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मुकाबले में उन्हें लड़ने का मौका दिया गया। डैनियल ब्रायन के इस मुकाबले में जुड़ने के बाद यह मुकाबला ट्रिपल थ्रेट हो गया। इस मुकाबले के दौरान रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता ने मिलकर डैनियल ब्रायन काफी बुरी तरह से पिटाई कर दी। किंतु इसके बावजूद डैनियल ब्रायन WWE चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे और ऐसा करने वाले वे एकमात्र रैसलर हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं