The Rock Addresses Return To WWE: WWE Survivor Series 2024 बहुत ही मजेदार होने वाला है। अब इसके आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है। ब्लडलाइन WarGames मैच की वजह से सभी फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। तगड़ा बवाल इस मुकाबले में होने की उम्मीद है। सभी के दिमाग में एक सवाल है कि क्या आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में द रॉक (The Rock) की एंट्री देखने को मिलेगी। अपनी WWE वापसी पर खुद द ग्रेट वन ने बयान दिया है। उनके धमाकेदार एंट्री के संकेत देने से हड़कंप मच सकती है।
अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में अचानक द रॉक ने एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने स्टेज एरिया पर आकर रोमन रेंस, कोडी रोड्स और जिमी उसो को घूरकर देखा। इसके बाद कुछ इशारे किए और चले गए। मजेदार बात ये है कि तब से वो अभी तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। अब फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो ब्लडलाइन WarGames मैच में उनका आना बनता है। फैमिली बिजनेस में अगर उनकी एंट्री होगी तो सभी को अच्छा लगेगा।
E! News को दिए गए इंटरव्यू में द फाइनल बॉस ने अपनी एंट्री को संबोधित किया। रॉक ने कहा कि उनके पास हमेशा एक प्लान होता है और वो सही समय पर WWE में वापसी करेंगे। द ग्रेट वन के अनुसार,
मेरे पास हमेशा एक प्लान होता है। जब हम इसे एग्जीक्यूट करते हैं तो फिर ये एक अलग कहानी है। मुझे लगता है कि रेसलिंग के लिए मैं हमेशा WWE का हिस्सा रहूंगा। ये मेरे खून में है। मुझे रेसलिंग पसंद है। मेरा काम है कि मैं प्रोडक्ट पर जितना संभव हो उतना ध्यान आकर्षित कर सकूं। मुझे खास मौके पर भी ध्यान देना होगा। मुझे लगता है कि हमें आगे चलकर कुछ और करने का मौका मिलेगा।
WWE Survivor Series 2024 में सीएम पंक का भी दिखेगा जलवा
पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में पॉल हेमन ने वापसी की। इसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में सीएम पंक की एंट्री भी कराई। नई और असली ब्लडलाइन के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ। अंत में रिंग में रोमन और पंक खड़े नज़र आए। दोनों को देखकर फैंस खुश हो गए। मजेदार बात ये है कि ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन की टीम के 5वें सदस्य पंक होंगे।