The Rock Comments Return SmackDown: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने अपनी वापसी का ऐलान करके फैंस को खुश कर दिया है। वो SmackDown के अगले एपिसोड का हिस्सा बनेंगे। द रॉक पिछले महीने आए थे और अब दोबारा WWE टीवी पर नज़र आएंगे। कई फैंस के मन में सवाल था कि द रॉक किस कारण से आ रहे हैं। अब फाइनल बॉस ने इसे लेकर खुलासा किया और इशारों में बड़ा संकेत भी दिया।
द रॉक ने इंस्टाग्राम पर SmackDown में वापसी से जुड़ा पोस्टर जारी किया। इसपर फैंस ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी और द रॉक का भी एक रोचक कमेंट आया। फाइनल बॉस ने बताया कि वो न्यू ओर्लांस को एक तोहफा देने वाले हैं, जो संभावित तौर पर WrestleMania 42 को लेकर हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने किसी स्टार पर गुस्सा निकालने के बारे में भी बात की। रॉक ने कमेंट में चुप्पी तोड़ते हुए कहा,
"फाइनल बॉस अब बिजनेस को हैंडल करने और न्यू ओर्लांस जैसे खूबसूरत शहर को शानदार गिफ्ट देने के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही फाइनल बॉस अपनी बातों से किसी व्यक्ति के जीवन को खराब करने के लिए आ रहे हैं।"
आप नीचे द रॉक के कमेंट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:
कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि WrestleMania 42 को WWE असल में न्यू ओर्लांस में कराने का प्लान बना रहा है। SmackDown के अगले एपिसोड का आयोजन भी न्यू ओर्लांस में हो रहा है। इसी वजह से द रॉक वहां आकर WrestleMania 42 की लोकेशन को ऑफिशियल कर सकते हैं।
WWE दिग्गज द रॉक किस स्टार को बना सकते हैं निशाना?
द रॉक ने कमेंट में सिर्फ न्यू ओर्लांस को गिफ्ट देने के बारे में ही बात नहीं की, बल्कि किसी स्टार पर निशाना साधने का भी जिक्र किया। द रॉक को फैंस रोमन रेंस से ड्रीम मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। दूसरी ओर ग्रेट वन की कोडी रोड्स के साथ भी अनबन रही है। इसी वजह से फाइनल बॉस इन दोनों में से किसी स्टार पर गुस्सा निकाल सकते हैं और स्टोरी शुरू कर सकते हैं। इसी बीच रॉक उनमें से किसी को मैच के लिए चैलेंज भी करते हैं, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।