The Rock की बेटी ने WWE रिंग में सिंगल्स मुकाबले में किया डेब्यू, पहले ही मैच में करारी हार से लगा बड़ा झटका

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की 22 वर्षीय बेटी ऐवा रेन (Ava Raine) ने इस सप्ताह NXT Heatwave पर अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ा।

Ad

उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में टीवी पर अपनी शुरुआत की थी, जहां उन्हें जो गेसी द्वारा संचालित एक हीलिश फैक्शन The Schism के नए सदस्य के रूप में प्रकट किया गया था। उन्होंने अप्रैल से कई मिश्रित टैग टीम मैचों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर काम किया।

NXT के नए एपिसोड में ऐवा रेन ने आइवी नाइल के खिलाफ मैच में अपना सिंगल्स डेब्यू किया। उनके साथ पीले मुखौटे पहने लोगों का एक ग्रुप भी था। मुकाबले के दौरान, Schism से ध्यान भटकने के बाद उन्होंने नाइल पर पीछे से हमला किया।

ऐवा ने नाइल को कॉर्नर में मारने से पहले दो बॉडीस्लैम दिए। द रॉक की बेटी ने नाइल को कॉर्नर में एक स्ट्राइक और दो-गिनती के लिए रिब ब्रेकर से मारा। रोप्स से उतरने के बाद स्कॉर्पियन किक से नीचे गिराए जाने से पहले नाइल ने स्ट्राइक और किक कॉम्बो का प्रदर्शन किया।

ऐवा ने नाइल को कंधे से टकराकर नीचे गिरा दिया था, और वह एक और स्लैम के लिए जा रही थीं, लेकिन नाइल ने उसे ड्रैगन स्लीपर सबमिशन में जकड़ लिया और जीत हासिल की। मुकाबला दो मिनट से कुछ अधिक समय तक चला।

Ad

खैर ऐवा के लिए उनका पहला सिंगल्स मुकाबला कुछ खास नहीं रहा। सभी को लगा था कि उन्हें जीत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब देखना होगा कि कंपनी ने उनके लिए आगे क्या प्लान बनाया होगा।

WWE दिग्गज द रॉक ने दिया था खास बयान

कुछ समय पहले द रॉक ने द रॉक ने The Pivot को इंटरव्यू दिया था। उन्होंने वहां पर अपनी बेटी के बारे में खुलकर बात की थी। दिग्गज ने कहा था,

"मैं कई चीज़ों में व्यस्त था। मैं कहना चाहूंगा कि मैं और सिमोन साथ बड़े हुए। हमारा एक ऐसा रिलेशनशिप था जहां मैं हमेशा काम में व्यस्त रहता था लेकिन हमने साथ रहने की कोशिश की। सालों बाद वो प्रो रेसलर बन चुकी हैं, इसने हम दोनों को करीब ला दिया है। प्रो रेसलिंग ने मेरा अपनी बेटी के साथ रिश्ता बचाने में भी मदद की। प्रो रेसलिंग ने कई बार मेरी फैमिली का बचाव किया है।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications