पिछले कुछ महीनों में WWE में द हर्ट बिजनेस एकदम पॉपुलर हो गया है इस हफ्ते रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने द मिज को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लैश्ले और हर्ट बिजनेस के अन्य सुपरस्टार्स की अब चारों तरफ तारीफ हो रही है। हाल ही में द रॉक(The Rock) ने भी लैश्ले सहित इस ग्रुप की जमकर तारीफ की है। यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिएWWE दिग्गज ने द हर्ट बिजनेस को लेकर कही बड़ी बातद हर्ट बिजनेस के लीडर MVP ने ट्विटर पर एक फैन को लैश्ले की जीत पर अपना बयान दिया। और इस पर द रॉक की भी नजर पड़ गई थी। द रॉक ने अपने ही अंदाज में लैश्ले और उनके साथियों की तारीफ की और बताया कि उन्होंने कितनी बड़ी सफलता हासिल की है। यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैंWell said, brother. You guys are doing GREAT. Very happy for all of you. Very proud, too. Representing— Dwayne Johnson (@TheRock) March 4, 2021द रॉक ने कह दिया कि उन्हें सभी के ऊपर गर्व हैं और सभी को अच्छे काम के लिए बधाई भी दी है। वैसे इस हफ्ते जब बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बने तो फैंस सहित कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। बॉबी लैश्ले पिछले कुछ हफ्तों से छा गए है और WWE ने भी उन्हें अचानक बड़ा पुश दिया है। यह भी पढ़ें: 3 कारणों से ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania का हिस्सा होना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें नहीं होना चाहिएकोफी किंग्सटन और द रॉक के बाद WWE चैंपियन बनने वाले अफ्रीकन-अमेरिकन रेसलर बॉबी लैश्ले ही है। लैश्ले के लिए ये काफी शानदार मोमेंट रहा है क्योंकि वो एलीट क्लब में अब शामिल हो गए है। द हर्ट बिजनेस का नाम भी एकदम से ऊंचा हो गया है और प्रोफेशऩल रेसलिंग में टॉप फैक्शन बनने के लिए अब ये सुपरस्टार्स पूरी तरह तैयार है। बॉबी लैश्ले के पास WWE चैंपियनशिप है और शैल्टन बैंजामिन, सेड्रिक एलेक्जेंडर के पास Raw टैग टीम चैंपियनशिप है। बॉबी लैश्ले के पास अब काफी बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वो WWE चैंपियन के रूप में Raw ब्रांड का नेतृत्व करेंगे। आने वाले कुछ महीने उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं और अभी उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा ये भी निर्धारित नहीं है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।