पिछले हफ्ते द रॉक डब्लू डब्लू ई (WWE) में तीन साल में पहली बार दिखाई दिए। द रॉक स्मैकडाउन के फॉक्स पर हो रहे प्रीमियर में आए थे।स्मैकडाउन के रिंग में उनका एक सैगमेंट रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के साथ हुआ। उस सैगमेंट के दौरान किंग ऑफ द रिंग टूर्नामनेट के विजेता किंग कॉर्बिन दखल देने आए। पहले तो लिंच और रॉक ने बातों से उन्हें बेइज्जत किया। बाद में द रॉक ने कॉर्बिन को पीपल्स एल्बो और रॉक बॉटम दिया।ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानतेपूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने द रॉक को रेसलमेनिया 36 के लिए एक ट्वीट के ज़रिए चैलेंज किया। जिसमें उन्होंने कहा देखते हैं तीसरी पीढ़ी का बेहतरीन रेसलर कौन है। आख़िरी बार इन दोनों को रेसलमेनिया 20 में एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में देखा गया था, जिसमें रैंडी ऑर्टन, रिक फ्लेयर और बतिस्ता का मुकाबला द रॉक और मिक फोली से हुआ था। इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ सिंगल्स मैच में कभी नहीं देखा गया है।.@TheRock I see you will be at #SmackdownOnFox this Friday. How about you & I have a discussion about who’s the greatest 3rd generation of all time and we answer that question April 5th in Tampa At Wrestlemania 36. A vipers sense of smell is unmatched. I smell what you’re cooking— Randy Orton (@RandyOrton) October 4, 2019द रॉक ने रैंडी ऑर्टन का जवाब ट्वीट करके दिया। जिसे देख कर लगता है कि यह ड्रीम मैच शायद ना हो लेकिन उन्होंने यह पक्का नहीं बताया है की वह ऑर्टन का सामना रिंग में करना चाहते है या नहीं। उन्होंने कहा है कि उन्हें अभी भी याद है कि कैसे 15 साल पहले रेसलमेनिया 20 में एवोल्यूशन ने उन्हें और मिक फोली को हराया था।U think Bob O Sr & Chief Maivia along with our pops’ Bob Jr & the Soulman ran up and down those roads for decades taking bumps just so we can sell out WM36 so you can RKO my ass thru the earth. My body’s still recovering from that Evolution beatdown you gave me at WM20 😂— Dwayne Johnson (@TheRock) October 7, 2019द रॉक रिंग में वापस नहीं लौटेंगे क्योंकि उन्हें कई फिल्मों के लिए साइन किया गया है और वह चोटिल होने का जोखिम नहीं उठा सकते। वह हॉलीवुड में बहुत व्यस्त हो गए हैं और उन्हें WWE में वापसी करने के लिए समय भी नहीं मिल पाता है। इसलिए शायद हम यह ड्रीम मैच कभी ना देख पाए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं