WWE SmackDown में होने वाले The Bloodline के सैगमेंट में फैंस को मिल सकता है बहुत बड़ा सरप्राइज, फाइनल बॉस की आखिरकार होगी वापसी?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक वापस आ सकते हैं
WWE दिग्गज द रॉक वापस आ सकते हैं

The Rock Possible Return SmackDown Report: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। इस शो का आयोजन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है। इस जगह पर होने वाले शोज़ अमूमन काफी बड़े और महत्वपूर्ण होते हैं। यहां ब्लडलाइन (Bloodline) का अहम सैगमेंट बुक किया गया है। इसमें अब द रॉक (The Rock) के रिटर्न की संभावना जताई जा रही है।

Ad

Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में फाइनल बॉस द रॉक की वापसी के संकेत दिए। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा बताया कि फैंस को SmackDown में होने वाले एक्नॉलेजमेंट सेरेमनी सैगमेंट को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। उन्होंने इसी बीच 'इलेक्ट्रिफाइंग' शब्द का उपयोग करके ग्रेट वन की वापसी के संकेत दे दिए। आपको बता दें कि रॉक को WWE इतिहास का सबसे इलेक्ट्रिफाइंग सुपरस्टार माना जाता है। उनके लिए ही अमूमन यह शब्द उपयोग होता है। उन्होंने हिंट देते हुए कहा,

"आपको एक्नॉलेजमेंट सेरेमनी को मिस नहीं करना चाहिए। मुझे सुनने को मिल रहा है कि यह इलेक्ट्रिफाइंग होंगी।"

आप नीचे यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज द रॉक आखिरी बार कब नज़र आए थे?

WWE में द रॉक की आखिरी अपीयरेंस WrestleMania XL के बाद Raw के एपिसोड में देखने को मिली थी। WrestleMania नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक ने टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। इस मुकाबले में द रॉक और रोमन रेंस की टीम को जीत मिली थी। इसमें रॉक ने रोड्स को पिन करके जीत प्राप्त की थी। नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच हुए ब्लडलाइन रूल्स मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल दांव पर था।

इस मुकाबले में द रॉक और अन्य स्टार्स का दखल देखने को मिला। रॉक ने रोड्स पर हमला करने का मन बनाया लेकिन अंडरटेकर ने आकर उनपर हमला कर दिया। इसी के चलते कोडी रोड्स को जीत मिली और वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। Raw के अगले ही एपिसोड में कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला। इसमें द रॉक ने दखल दिया और बताया कि वो अभी ब्रेक पर जा रहे हैं। वो वापस आकर कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ेंगे। दोनों के बीच मैच टीज़ हो गया है। देखना होगा कि इसमें क्या देखने को मिलता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications