The Rock Reveals Big Things: WWE Elimination Chamber से पहले SmackDown में द रॉक (The Rock) ने धमाकेदार वापसी की थी। उन्होंने कोडी रोड्स को अपनी आत्मा उन्हें बेचने का ऑफर दिया था। Elimination Chamber में भी रॉक ने शिरकत की। उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। रॉक ने अब Elimination Chamber के लिए वापस आने के असली कारण का खुलासा किया है।
The Pat McAfee शो में गेस्ट बनकर द रॉक आए। उन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में आने को लेकर कहा,
Elimination Chamber से एक महीने पहले मुझे एरी इमैनुएल कॉल आया। आप जानते हैं कि वो TKO के मालिक हैं और TKO WWE का मालिक है। वो मेरे पुराने बिजनेस पार्टनर रहे हैं। वो मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। उन्होंने कहा कि हमें Elimination Chamber में मदद की जरूरत है। टिकटों की बिक्री थोड़ा धीमी है। उससे आगे की बात ये है कि प्रीमियम लाइव इवेंट सफल रहा। फैंस ने इसका आनंद लिया। ये मेनिया का माध्यम भी है। हमने ये ही सोचा कि हम एलिमिनेशन चैंबर को कैसे अच्छा बना सकते हैं जिसे लोग देखने के लिए तैयार हों। इस कारण से ही फाइनल बॉस वहां पर आते हैं।
WWE रिंग में कब होगी द रॉक की वापसी?
हैरान करने वाली बात है कि Elimination Chamber के बाद से WWE टीवी पर द रॉक नहीं आए। फैंस उनके इंतजार में थक गए। सभी ने सोचा कि वो WrestleMania 41 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रॉक मेनिया से भी गायब रहे। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी वापसी कब होगी। वैसे रॉक फैंस को सरप्राइज देने में काफी माहिर हैं। वो कभी भी मौका पाकर अपनी एंट्री का ऐलान कर सकते हैं। जब भी वो आते हैं तो फिर बवाल जरूर होता है। पिछले एक साल से उन्होंने कोडी रोड्स को बहुत परेशान किया है। जॉन ने मेगा इवेंट में कोडी को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है।