क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस ने जे उसो को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। रोमन रेंस का बहुत ही खतरनाक रूप यहां देखने को मिला था। रोमन रेंस ने जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की ये शानदार कैप्शन #TribalChief #WWEClash" लिखा। अब द रॉक ने भी इसके बाद कमेंट किया है। ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारो-इशारों में बताई View this post on Instagram Levels. #TribalChief #WWEClash A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Sep 28, 2020 at 6:28am PDTरोमन रेंस ने इस पोस्ट के जरिए कई चीजें साफ कर दी है। लेकिन द रॉक ने भी इसके नीचे कमेंट किया और रोमन रेंस को संदेश भेजा। The Rock is keeping his eye on Roman Reigns... pic.twitter.com/rliv2BRg3C— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) September 28, 2020द रॉक ने रोमन रेंस से लड़ने की इच्छा जताई थीहाल ही में हिरम गार्सिया के यूट्यूब चैनल पर द रॉक ने रोमन रेंस के साथ रेसलमेनिया में मैच को लेकर कहा था कि,समझ के साथ देखा जाए तो रोमन रेंस के साथ मैच सही है। बॉक्स ऑफिस ड्रा के टर्म पर शानदार। मुझे ये भी पता है कि ये बातें कहां तक जाएंगी। हम लोग क्या सोचते हैं ये बताता हूं। रेसलमेनिया में रोमन रेंस तुम्हें हरा देगा। लेकिन आप लोग कुछ कहें उससे पहले मैं ये कहना चाहता हूं कि रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना सम्मान की बात होगी। साथ ही साथ इससे बड़ी बात WWE में जाने की होगी। इसके अलावा रिंग में उनके हाथ ऊपर करना भी मेरे लिए सम्मानजनक बात होगी।द रॉक के इस बयान का रोमन रेंस ने भी जवाब दिया था।.@TheRock at #WrestleMania... Jey @WWEUsos at #WWEClash, my responsibility is putting our family’s name on top of the card and at the center of @WWE Universe. https://t.co/4uIOz0zHbb— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 23, 2020द रॉक और रोमन रेंस के मैच की अफवाहें पिछले कई सालों से आ रही है। फैंस के लिए ये एक ड्रीम मैच है। कई रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है कि अगले साल रेसलमेनिया 37 में इन दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। वैसे जे उसो के साथ रोमन रेंस का मैच हो गया है। इस बात को लेकर द रॉक ने कमेंट किया है। अब यहां से स्टोरी बिल्ड हो सकती है। क्योंकि ये साल लगभग खत्म होने वाला है। अगले साल रेसलमेनिया में काफी नजदीक है। ऐसे में कंपनी ने इनके मैच को अभी से बिल्ड कर सकती हैं। खैर फिलहाल तो फैंस इन दोनों के मैच की उम्मीद लगा के बैठे हैं। शायद अगले साल फैंस को ये मैच देखने को भी मिल सकता है। फिलहाल रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिग्गजों पर अटैक किया