Roman Reigns WrestleMania 41 Opponent: पूूर्व WWE स्टार अफा अनोआ'ई जूनियर ने हाल ही में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स का नाम लिया जिनसे रोमन रेंस (Roman Reigns) का अगले साल WWE WrestleMania में सामना हो सकता है। बता दें, रोमन पिछले कुछ सालों से WrestleMania को लगातार मेन इवेंट करते हुए आ रहे हैं और उनके मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बड़े अट्रैक्शन होते हैं। देखा जाए तो रेंस मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं। वो अपने ट्राइबल चीफ रन की वजह से इस पोजिशन पर पहुंच पाए हैं।
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। रोमन खुद को अभी भी ट्राइबल चीफ कहते हैं लेकिन वो मौजूदा समय में अकेले हो चुके हैं और सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन को टेकओवर करते हुए इसे पूरी तरह बदल दिया है। अफा अनोआ'ई ने Sportskeeda Wrestling के पॉडकास्ट पर बात करते हुए दावा किया कि WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ मैच हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो रोमन की द रॉक से टक्कर होते हुए देखना ज्यादा पसंद करेंगे और उन्होंने इसे मनी मैच बताया। देखा जाए तो रॉक द्वारा रेंस को धोखा देने के बाद ही यह मैच संभव हो पाएगा। अफा ने कहा,
"वो लोग रोमन रेंस की ब्लडलाइन के साथ कहानी को WrestleMania तक खींच सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस इवेंट में रोमन का सोलो से मैच होना तय होगा। हालांकि, मैं द रॉक vs रेंस मैच देखना ज्यादा पसंद करूंगा।"
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का WWE Bad Blood में टैग टीम मैच में होगा आमना-सामना
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच WrestleMania 41 में वन-ऑन-वन मैच होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स का टैग टीम मैच में जल्द ही आमना-सामना होने वाला है। यह मुकाबला Bad Blood में होगा और इस मुकाबले में रोमन के पार्टनर कोडी रोड्स जबकि सोलो के पार्टनर जेकब फाटू होने वाले हैं। देखा जाए तो ये दोनों टीमें ही मजबूत दिखाई दे रही है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मार पाती है।