3 कारण क्यों Roman Reigns का टैग टीम मैच WWE Bad Blood के मेन इवेंट में नहीं होना चाहिए 

WWE Bad Blood 2024, Roman Reigns, Cody Rhodes, Solo Sikoa, Jacob Fatu, CM Punk, Drew Mcintyre,
क्या WWE Bad Blood के मेन इवेंट में होगा रोमन रेंस का मैच? (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns Match Shouldn't Main Event: रोमन रेंस (Roman Reigns) अपना रिटर्न मैच WWE Bad Blood में लड़ने वाले हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में वो कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से भिड़ेंगे। इस धमाकेदार मुकाबले के मेन इवेंट में होने की संभावना काफी ज्यादा है। हालांकि, रोमन का यह मैच मेन इवेंट में कराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस का टैग टीम मैच WWE Bad Blood के मेन इवेंट में नहीं होना चाहिए।

3- WWE Bad Blood की रोमन रेंस के मैच के जरिए धमाकेदार शुरूआत होनी चाहिए

रोमन रेंस ने अपना आखिरी मैच महीनों पहले WrestleMania XL में लड़ा था। यही कारण है कि कई फैंस का रोमन का रिटर्न मैच देखने के लिए सब्र टूटता जा रहा है। इस वजह से कंपनी को Bad Blood के मेन इवेंट तक इंतजार कराने की जगह रोमन का मैच शो की शुरूआत में ही करा देना चाहिए।

देखा जाए तो इस मुकाबले के काफी बेहतरीन उम्मीद की जा रही है और मैच में जमकर बवाल हो सकता है। कंपनी के पास रोमन रेंस-कोडी रोड्स vs जेकब फाटू-सोलो सिकोआ मैच के जरिए शो की धमाकेदार शुरूआत कराने का शानदार मौका है। अगर WWE की बात की जाए तो वो फिलहाल इस नतीजे पर पहुंच नहीं पाई है कि उन्हें रोमन के मैच को Bad Blood के मेन इवेंट में कराना चाहिए या नहीं।

2- WWE Bad Blood 2024 में रोमन रेंस के मैच को सबसे बड़ा दिखाने के लिए इसे मेन इवेंट में कराने की जरूरत नहीं है

रोमन रेंस मौजूदा समय में शायद WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उनकी ब्लडलाइन के साथ कहानी काफी शानदार रही है। यही नहीं, रोमन के कोडी रोड्स के साथ आने की वजह से नया रोमांच पैदा हो चुका है। यही कारण है कि फैंस की नज़रों में रेंस-कोडी vs सोलो सिकोआ-जेकब फाटू का मैच पहले ही Bad Blood का सबसे बड़ा मुकाबला बन चुका है।

इस वजह से इसे मेन इवेंट में कराने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन जैसे किसी मैच को मेन इवेंट में कराना चाहिए। देखा जाए तो इन मैचों की कहानी भी शानदार रही है और इनमें से किसी मैच को मेन इवेंट में कराया जाता है तो उसकी स्टोरीलाइन को तगड़ा बूस्ट मिल सकता है।

1- WWE को Bad Blood की परंपरा जारी रखनी चाहिए

WWE में Bad Blood की 20 सालों बाद वापसी देखने को मिली है। इससे पहले तीन मौकों पर इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया जा चुका है। इन तीनों मौकों पर शो को हैल इन ए सैल मैच ने मेन इवेंट किया था। बता दें, 1997 में Bad Blood में शॉन माइकल्स vs द अंडरटेकर मैच देखने को मिला था।

वहीं, साल 2003 में ट्रिपल एच vs केविन नैश और 2004 में ट्रिपल एच vs शॉन माइकल्स ने Bad Blood को मेन इवेंट किया था। इस साल भी Bad Blood के लिए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर का हैल इन ए सैल मैच बुक कर दिया गया है। यही कारण है कि WWE को परंपरा जारी रखते हुए पंक vs ड्रू मैच को मेन इवेंट में कराना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now