प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में द रॉक का बहुत बड़ा नाम है। वो जो भी करते हैं हमेशा फैंस की नजरों में रहते हैं। हॉलीवुड के वो इस समय सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। WWE रिंग में वो मौजूद नहीं है फिर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्हें वर्कआउट के दौरान इंजरी भी आ गई है। यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस और जे उसो के बीच WWE में एक और मैच होना चाहिएसोशल मीडिया पर वर्कआउट की पिक्चर्स द रॉक हमेशा डालते रहते हैं। हाल ही में एक जिम सेशन के दौरान उन्हें इंजरी आ गई। द रॉक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट डाला और खुलासा किया कि उनके फेस पर कट लग गया है। ये तब हुआ जब वो जिम कर रहे थे। 50 पाउंड चेन के जब सैट मार रहे थे तब उन्हें ये इंजरी आई है। हालांकि एक बात है कि द रॉक इसके बाद भी जिम करते रहे। View this post on Instagram We ain’t playin’ tiddlywinks and we ain’t reciting nursery rhymes - it’s called the #ironparadise for a reason and things get extremely intense. Threw around my 50lb chains ⛓ for a drop set - I got lumped up and need stitches 😂🧵 Taste your blood, keep training and stitch up later - rules of the house. And I can confirm my blood tastes like Teremana, calluses and BlaMoan (black and samoan) Hot Sauce🩸🤣😈💪🏾 Have a productive week, my friends - keep it light and a lil’ fun, but get after it like a MF. #teamchaingang #blamoanhotsauce A post shared by therock (@therock) on Oct 26, 2020 at 1:00pm PDTWWE में द रॉकWWE में द रॉक का बहुत बड़ा नाम है। यहां पर वो चीज द रॉक ने हासिल की जो वो चाहते थे। अब हॉलीवुड में भी उन्होंने पूरी तरह अपना सिक्का जमा लिया है। हॉलीवुड के वो नंबर वन सुपरस्टार हैं। 10 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ए लिस्ट के सेलिब्रिटी है। सबसे ज्यादा कमाने वालों की लिस्ट में द रॉ का नाम नंबर वन पर आता है। WWE में वो अब ज्यादा नजर नहीं आते हैं क्योंकि हॉलीवुड में वो बहुत ज्यादा व्यस्त है। साल में कभी कभार WWE रिंग में वो किसी बड़े मौके पर नजर जरूर आते हैं। द रॉक ने अपनी इंजरी का खुलासा किया है। हालांकि इंजरी ये ज्यादा बड़ी नहीं है। वैसे अगले साल रेसलमेनिया 37 में द रॉक के आने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले एक महीने में रोमन रेंस और द रॉक ने कई बार ट्वीट कर एक दूसरे के खिलाफ फाइट करने की बात कही है। इस समय स्मैकडाउन में ट्राइबल चीफ वाला कैरेक्टर भी रोमन रेंस का चल रहा है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस मैच को अभी से बिल्ड किया जा रहा है। द रॉक भी कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना चाहते हैं। रोमन रेंस भी ये बात कह चुके हैं। अगले साल इन दोनों के बीच अब रेसलमेनिया में ये ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।यह भी पढ़ें: 4 चीजें जो आपको रोमन रेंस और जे उसो के बारे में शायद बिल्कुल नहीं पता होंगी