"रोमन रेंस के स्तर का इस समय WWE में कोई नहीं है और द रॉक पहले सुपरस्टार नहीं है जो उनसे लड़ना चाहते हैं"

द रॉक और रोमन रेंस का ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता है। पिछले एक महीने से इन दोनों के मैच खबरें लगातार चल रही है। खुद रोमन रेंस और द रॉक ये बात कह चुके हैं। अब रोमन रेंस के मैनेजर पॉल हेमन है। अब पॉल हेमन ने भी द रॉक और रोमन रेंस के मैच को लेकर बड़ी बात कही है।

Ad

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

पॉल हेमन ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात

The New York Post पोस्ट को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया। पॉल हेमन ने यहां पर ये बात साफ कर दी है कि रोमन रेंस के लेवल का इस इंडस्ट्री में कोई नहीं है। पॉल हेमन ने कहा,

इस समय इंडस्ट्री में रोमन रेंस के लेवल का कोई भी नहीं है। ये बात द रॉक भी अच्छे से मानते हैं। द रॉक पहले सुपरस्टार नहीं है जो रोमन रेंस से लड़ना चाहते हैं। द रॉक ने इस आइडिया का प्रारंभ किया। रोमन रेंस ने कभी द रॉक का नाम मेंशन नहीं किया। तो ये बात साफ है कि द रॉक चाहते हैं कि ये मैच हो। इस लिस्ट में सिर्फ द रॉक ही शामिल नहीं है। कई सुपरस्टार्स की लाइन लगी हुई है। कई बड़े दिग्गजों के विंस मैकमैहन के पास फोन आते हैं और जो कहते हैं कि रोमन रेंस के साथ उन्हें मैच चाहिए।

पॉल हेमन ने यहां बहुत बड़ी कर दी है। उन्होंने साफ कह दिया है कि द रॉक इस मैच को चाहते हैं। यानि की साफ है कि वो रोमन रेंस को बहुत बड़ा सुपरस्टार मानते हैं। रोमन रेंस और द रॉक के मैच की मांग लगातार अब उठ रही है। अगले साल रेसलमेनिया 37 में इन दोनों के बीच ये ड्रीम मैच हो सकता है। रोमन रेंस की फ्यूड इस समय जे उसो के साथ चल रही है। यहां से अब स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जा सकता है। ये साल अंतिम में चल रहा है। रॉयल रंबल के बाद से हमेशा रोड टू रेसलमेनिया शुरू हो जाता है। फैंस रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच देखना चाहते हैं। अब तो अच्छी बात ये है कि पॉल हेमन भी रोमन रेंस के साथ आ गए है। रोमन रेंस का विलन रूप इस समय सभी को पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications