The Rock Return Update: WWE Elimination Chamber 2025 में तगड़े बवाल के बाद द रॉक (The Rock) गायब हो गए हैं। उनकी वापसी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। ना ही उन्हें लेकर कोई जिक्र हुआ है। रॉक की अनुपस्थिति एक बहस का मुद्दा बन चुका है। WrestleMania 41 अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में उन्हें लेकर चर्चा होना लाजिमी है। खैर अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ा अपडेट प्रदान किया गया है। ये कहीं ना कहीं फैंस के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जल्द ही सरप्राइज मिल सकता है।
Elimination Chamber 2025 में द रॉक ने भी एंट्री की। उन्होंने कोडी रोड्स को दिए गए ऑफर का जवाब मांगा। कोडी ने मना करते हुए गलत शब्दोंं का प्रयोग उनके लिए कर दिए। इसके बाद रॉक की चाल पर जॉन सीना ने कोडी को लो-ब्लो लगाकर हील टर्न ले लिया था। सीना और रॉक ने मिलकर फिर रोड्स की बैंड बजाई। चैंपियन की बहुत ज्यादा हालत खराब हो गई थी और उनके सिर से खून निकल रहा था।
द रॉक की वापसी को लेकर Backstage Pass पर Live Q&A के हालिया शो के दौरान WrestleVotes ने अब बैकस्टेज अपडेट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक,
द रॉक कहां है इसका कुछ पता नहीं है। हमें लगता है कि रॉक जो कर रहे हैं वो सोच-विचार के साथ कर रहे हैं। बिल्डअप धीमी गति से हो रहा है। लोग द रॉक का हर हफ्ते इंतजार कर रहे हैं। हमें लगता है कि अगले कुछ हफ्तों में उनका म्यूजिक बज जाएगा। हमें एक और पल देखने को मिलेगा। शायद वो इस चीज को एडवर्टाइज नहीं कर अंतिम तक रखना चाहते हैं। सीना और रोड्स के प्रोग्राम में अभी कोई चीज खराब नहीं चल रही है।
WWE Raw में अगले हफ्ते आएंगे जॉन सीना और कोडी रोड्स
Raw में लगातार दो हफ्ते जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना हो चुका है। अभी तक इनके बीच ब्रॉल नहीं हुआ। अगले हफ्ते दोनों रिंग में नज़र आएंगे। वहां पर सभी तगड़े ब्रॉल की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसा हुआ तो फिर फैंस का उत्साह बढ़ जाएगा। कहीं ना कहीं इससे राइवलरी भी शानदार अंदाज में बिल्ड होगी।