The Rock के WWE WrestleMania 41 के प्लान पर चौंकाने वाला खुलासा, अधर में लटका भविष्य?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक के भविष्य पर अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक के भविष्य पर अपडेट (Photo: WWE.com)

The Rock WrestleMania Status: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के आयोजन में अभी कुछ महीने बचे हैं। फैंस इस शो के लिए बेहद उत्साहित हैं और यहां द रॉक (The Rock) के आने की संभावना काफी ज्यादा है। फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि पीपल्स चैंपियन शो में लड़ने वाले हैं लेकिन इस बारे में चीजें कन्फर्म होना बाकी है। एक हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि द रॉक की वापसी और WrestleMania का हिस्सा बनने के बारे में WWE या ट्रिपल एच को भी क्लियर तौर पर जानकारी नहीं है।

Ad

PWlnsider ने अपनी रिपोर्ट में द रॉक के WrestleMania 41 में नज़र आने की संभावना पर बात की। उन्होंने बताया कि जब द रॉक WWE को बताएंगे कि वो लड़ने के लिए तैयार हैं, तो फिर प्लान में बदलाव किया जाएगा। अगर द रॉक कुछ करना चाहते हैं, तो फिर TKO के CEO Ari Emanuel इस बारे में ट्रिपल एच और उनकी टीम को बता देंगे। मौजूदा समय में WWE के पास अपने अलग प्लान हैं और अगर रॉक आते हैं, तो उस प्लान के अनुसार चला जाएगा। अगर ग्रेट वन इंकार करते हैं, तो फिर कंपनी अपने बैकअप प्लान के साथ जाएगा। इससे पता चलता है कि रॉक का WrestleMania 41 में प्लान और भविष्य अधर में लटका हुआ है।

Ad

WWE WrestleMania XL में द रॉक ने निभाया था अहम किरदार

WrestleMania XL का बिल्डअप काफी धमाकेदार रहा। द रॉक, रोमन रेंस, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने काफी अहम किरदार निभाया था। WrestleMania XL की नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक ने टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। इस मुकाबले में रॉक और रोमन की जीत हुई। इसी के कारण नाईट 2 में ब्लडलाइन रूल्स मैच ऑफिशियल हुआ।

WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस ब्लडलाइन रूल्स मैच में काफी बवाल मचा और अंत में कोडी ने जीत हासिल की। उन्होंने रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया और चैंपियन बन गए। द रॉक ने इसके बाद Raw में आकर कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ने के संकेत दिए थे। वो Bad Blood 2024 के अंत में भी नज़र आए थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications