प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार द अंडरटेकर (The Undertaker) ने WWE से रिटायरमेंट ले ली है और कंपनी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डोक्यूमेंट्री के दौरान ने की। अंडरटेकर ने साफ किया कि अब उनका काम रिंग में हो चुका है और अब रिंग के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा लगभग तीन दशक तक कंपनी का हिस्सा रहे अंडरटेकर ने कंपनी में कई यादगार पल दिए हैं। अब जब उन्होंने रिटायरमेंट ले ली है तो यह सही समय है जब हम उनके यादगार पलों के बारे में बात करें। आइए एक नज़र डालते हैं WWE में द अंडरटेकर के 5 यादगार पलों पर।#ThankYou pic.twitter.com/6D1th4wZlA— Undertaker (@undertaker) June 23, 20205. द अंडरटेकर का डेब्यू- सर्वाइवर सीरीज़ 1990अंडरटेकरअंडरटेकर के यादगार पलों की जब बात होगी तो उसमें उनका डेब्यू जरूर गिना जाएगा। डेब्यू इसलिए क्योंकि यहीं से उनके दिग्गज बनने की शुरूआत हुई थी।डेडमैन ने साल 1990 में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी से WWE में डेब्यू किया था और इसके बाद जो हुआ आज वह एक इतिहास है। अंडरटेकर ने जब डेब्यू किया था तब शायद किसी ने यह सोचा नहीं था कि यह रेसलर आगे चलकर प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया पर राज करेगा।