'10 साल पहले...' - WWE में अपने सबसे बेकार मैच को लेकर दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा

WWE, The Undertaker, Triple H, Kane, Shawn Michaels,
द अंडरटेकर WWE से रिटायर हो चुके हैं (Photo: WWE.com)

The Undertaker Big Reveal On His Worst Match: WWE Crown Jewel 2018 में ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डी-जेनरेशन एक्स के बीच हुआ टैग टीम मैच काफी विवादों में रहा था। साल 2018 तक द अंडरटेकर (The Undertaker), केन (Kane), ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स पहले जैसे परफॉर्मर नहीं रहे थे। यही कारण है कि Crown Jewel 2018 में हुआ अंडरटेकर & केन vs द गेम और माइकल्स मैच किसी को पसंद नहीं आया था। फिनोम ने हाल ही में अपने सबसे बेकार मैच को लेकर बात करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया।

द अंडरटेकर ने Six Feet Under पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि उनके और केन के बीच इस फिउड से पहले किसी तरह की बात नहीं हुई थी। इस दौरान अंडरटेकर ने Super ShowDown 2018 में ट्रिपल एच के खिलाफ हुए मैच का भी जिक्र किया। इस मुकाबले के बाद फिनोम और केन ने द गेम और शॉन माइकल्स पर अटैक किया था। इस चीज़ ने दोनों टीमों के बीच टैग टीम मैच की नींव बोई थी। द अंडरटेकर ने टैग टीम मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा,

"हम लोगों ने शॉन माइकल्स को इस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए मना लिया था। मुझे नहीं लगता है कि हमलोगों ने किसी भी चीज़ के बारे में बात की थी। हम सीधे सऊदी अरब चले गए थे। यह काफी बेकार मैच था और हम सभी इस मुकाबले से निराश थे। इस मैच की क्वालिटी इसलिए खराब थी क्योंकि हम लोगों ने लंबे समय से नियमित रूप से कम्पीट नहीं किया था।"
youtube-cover

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने Crown Jewel 2018 में हुए मैच को लेकर किया बड़ा दावा

द अंडरटेकर ने Crown Jewel 2018 में हुए मैच का जिक्र करते हुए दावा किया कि अगर यह मुकाबला 10 पहले होता तो यह धमाकेदार साबित होता और इसकी आज भी चर्चा होती। WWE हॉल ऑफ फेमर ने कहा,

"10 साल पहले यह काफी शानदार होता। आप हर चीज़ के लिए आरोप नहीं लगा सकते हैं। हर किसी को बुढ़ापा आता है। कई बार जब आप चीज़ों को जितनी ज्यादा ठीक करने की कोशिश करते हैं, यह उतनी खराब हो जाती है।"

शॉन माइकल्स WWE Crown Jewel 2018 में टैग टीम मैच लड़ने के बाद रिटायरमेंट से बाहर आने को लेकर निराश थे। वहीं, ट्रिपल एच को इंजरी हुई थी और केन पर मैच के दौरान मास्क निकलने की वजह से निराशा साधा गया था। द अंडरटेकर के गर्व को भी ठेस पहुंची थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now