WWE NXT ऑफ-एयर होने के बाद दिग्गज The Undertaker ने क्या किया, कंपनी को मिला अगला बड़ा स्टार?

the undertaker carmelo hayes nxt
NXT में हुई अंडरटेकर की धमाकेदार एंट्री

WWE NXT में इस हफ्ते कई बड़े सुपरस्टार्स के अलावा द अंडरटेकर (The Undertaker) के आने की भी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं, जो सच साबित हुई हैं। NXT के मेन इवेंट में कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) vs ब्रॉन ब्रेकर (Breakker) मैच हुआ, जहां दोनों रेसलर्स के साथ रिंगसाइड पर क्रमशः जॉन सीना (John Cena) और पॉल हेमन (Paul Heyman) मौजूद रहे।

NXT के ऑफ-एयर होने के बाद भी फैंस को एक आइकॉनिक मोमेंट देखने को मिला क्योंकि बैकस्टेज जाने के दौरान एंट्रेंस रैम्प पर अंडरटेकर और कार्मेलो हेज ने एक जैसे अंदाज में हाथ ऊपर उठाकर फैंस को खुश होने का मौका दिया था। हेज के लिए ये लम्हा बहुत आइकॉनिक रहा होगा क्योंकि इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार से सराहना मिलना कोई छोटी बात नहीं।

इस मैच के बाद द अंडरटेकर की एंट्री ने सबको चौंका दिया था। मैच के बाद भी ब्रेकर ने बेबीफेस सुपरस्टार पर तंज कसना जारी रखा था, लेकिन अंडरटेकर ने बाहर आने के बाद उन्हें जोरदार चोकस्लैम का स्वाद चखाया था। द डेडमैन इस दौरान हेज के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट भी करते नज़र आए।

The Undertaker को आखिरी बार जनवरी 2023 में WWE टीवी पर देखा गया था

द अंडरटेकर के इससे पहले आखिरी अपीयरेंस की बात करें तो वो इसी साल जनवरी के एक Raw एपिसोड में आया था। एलए नाइट रिंग में प्रोमो कट करते हुए Royal Rumble 2023 में अपने ब्रे वायट के साथ मैच को हाइप करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन तभी द अंडरटेकर का म्यूजिक बजते ही क्राउड चौंक उठा था।

अंडरटेकर ने The American Bada** कैरेक्टर में मोटरसाइकिल पर बैठकर एंट्री ली, लेकिन एलए नाइट पहले ही रिंग से बाहर जा चुके थे। इस बीच नाइट ने दिग्गज रेसलर पर तंज कसने की कोशिश की, लेकिन तभी ब्रे वायट की एंट्री के कारण एरीना में अंधेरा छा गया।

youtube-cover

इस सैगमेंट में अंडरटेकर, नाइट को चोकस्लैम लगाने वाले थे, लेकिन उन्होंने मेगास्टार को वायट की ओर धक्का दे दिया। वायट ने बिना समय गंवाए, नाइट को जोरदार तरीके से सिस्टर एबीगेल लगाया था। उस समय WWE Royal Rumble 2023 में वायट ने नाइट को हराने में सफलता पाई थी, जो उनका WWE टीवी पर आया आखिरी मैच साबित हुआ।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now