'WrestleMania 39 में Roman Reigns की जीत WWE इतिहास का सबसे बड़ा फैसला'- दिग्गज का बयान

WWE
WWE WrestleMania 39 में हुआ था तगड़ा मैच (Photo: WWE.com)

The Undertaker Pick Greatest Booking decision WWE History: WWE दिग्गज द अंडरटेकर रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब वो अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। हालांकि, अच्छी चीज ये है कि वो WWE में चल रहे मौजूदा कार्य को लेकर कभी-कभी अपने विचार प्रकट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने WWE इतिहास के सबसे महान बुकिंग निर्णय के लिए अपनी पसंद का खुलासा किया है। दिग्गज का कहना है कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस का कोडी रोड्स को हराकर टाइटल रिटेन करना WWE का अब तक का सबसे बुद्धिमानी भरा फैसला हो सकता है।

WrestleMania 39 नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। मुकाबले के पहले लगभग सभी लोगों को ये ही लगा था कि कोडी नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE ने कोडी को हराकर सभी को चौंका दिया और इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। हालांकि, एक अच्छी चीज ये रही कि WrestleMania 40 में कोडी ने रोमन को हराकर उनके ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया।

Six Feet Under पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में अंडरटेकर ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस द्वारा टाइटल रिटेन करने को लेकर अपने विचार साझा किए। टेकर ने बताया कि असली ट्राइबल चीफ उस समय अपने गेम में टॉप पर थे और उनसे टाइटल छीनने का कोई मतलब नहीं था। टेकर ने कहा कि ये WWE द्वारा लिया गया अब तक का सबसे बड़ा बुकिंग निर्णय था। दिग्गज के अनुसार,

मेरा मतलब है कि रोमन रेंस उस समय अपने गेम में टॉप पर थे तो कोडी रोड्स का वहां जाने का कोई मतलब नहीं था। रोमन के पास पहले से ही एक जबरदस्त टाइटल रन था। मुझे नहीं पता कि रोमन के बिना इसका कितना मतलब है। रेंस टॉप सुपरस्टार हैं। रोमन द्वारा कोडी को हराने का WWE का निर्णय मेरे हिसाब से सही था।

WWE WrestleMania 40 में द अंडरटेकर का भी दिखा था जलवा

WrestleMania 40 नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड की थी। मुकाबले में काफी बवाल मचा। इस दौरान द अंडरटेकर ने भी आकर सभी को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंंने द रॉक को चोकस्लैम देकर धराशाई किया और चले गए। अंत में कोडी को जीत मिली। रोमन के टाइटल रन को खत्म करने में टेकर का भी बहुत बड़ा रोल रहा था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications