WWE में Brock Lesnar से हारने वाले दिग्गज की रिंग में दोबारा नहीं होगी वापसी, खुद किया खुलासा; बड़ी वजह आई सामने 

WWE, The Undertaker, Brock Lesnar,
द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर चिर-प्रतिद्वंदी रह चुके हैं (Photo: WWE.com)

The Undertaker Not Return To Ring: WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक द अंडरटेकर (The Undertaker) भी संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने WrestleMania में लगातार 21 जीत की स्ट्रीक बनाई थी। इसके बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने दिग्गज को हराते हुए उनकी स्ट्रीक का अंत किया था। अंडरटेकर ने हाल ही में दोबारा रिंग में वापसी नहीं करने का खुलासा किया। उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई। बता दें, द अंडरटेकर का रेसलिंग करियर 3 दशक से ज्यादा लंबा रहा था।

इतने लंबे समय तक रेसलिंग करने का उनके शरीर पर काफी असर पड़ा था। अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा था। फिनोम रिटायर होने के बाद भी समय-समय पर WWE में नज़र आते रहते हैं इसलिए कई फैंस को उनके एक और मैच लड़ने की उम्मीद है। डैडमैन ने हाल ही में अपने Six Feet Under पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उनकी दोबारा WWE रिंग में वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा,

"मैं DDP योगा करने पर विचार कर रहा हूं। मैं यह बस ऐसे ही करना चाहता हूं। मैं रेसलिंग नहीं करना चाहता हूं। मैं बस वैसा दिखना चाहता हूं कि जैसा होने का सपना है। मैंने अपने घुटने की सर्जरी कराई और दोबारा टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर मूव देकर इसे खराब नहीं करना चाहता हूं। मुझे दर्द नहीं है। मेरे घुटनों पर इसका काफी असर हुआ। अब मेरी समस्या रीढ़, गले और पीठ के निचले हिस्से से जुड़ी हुई है।"
youtube-cover

द अंडरटेकर ने WWE में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर दिया बड़ा बयान

इस वक्त WWE यूनिवर्स की निगाहें जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर पर है। अब द अंडरटेकर ने भी सीना के इस टूर के बारे में बात की। अंडरटेकर की माने तो जॉन को अपने इस टूर के दौरान दूसरे टैलेंट्स को आगे बढ़ाना चाहिए। फिनोम ने कहा,

"जॉन सीना ने अपने करियर को अलविदा कहने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। सीना को कुछ बड़े मैचों में जीत की जरूरत है क्योंकि उन्होंने 2000 से ज्यादा दिनों से कोई सिंगल्स मुकाबला नहीं जीता है। उन्हें प्रमुख मैचों में जीत की जरूरत है। इसके साथ ही उन्हें अपनी विरासत सौंपने की जरूरत है। मुझे लगता है कि उनका भी यही माइंडसेट है। मुझे नहीं लगता है कि वो हर मैच जीतना चाहेंगे। यह जॉन सीना का कैरेक्टर नहीं है। मुझे लगता है कि वो कंपनी के लिए अपना बेहतरीन करना चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications