अंडरटेकर ने WWE में अपने नए रोल को लेकर किया खुलासा, ट्रिपल एच को भी दी जबरदस्त सलाह

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के ऊपर सभी की नजरें टिकी हुई है क्योंकि इस शो में उनका फाइनल फेयरवेल होने वाला है। फैंस के लिए ये काफी इमोशनल मोमेंट होने वाला है। अंडरटेकर सभी के आइडल रहे हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स

अंडरटेकर ने कही बड़ी बात

अब बात ये सामने आ रही है कि अंडरटेकर के रिटायरमेंट से सभी को भटकाया जा रहा है। सभी साइन ये दर्शा रहे हैं कि उन्हें आगे कुछ और रोल मिलने वाला है। अब अंडरटेकर के लिए अगला क्या होगा? WWE में किस तरह का रोल उन्हें मिलेगा?

The Wrap को हाल ही में अंडरटेकर ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा कि WWE परफॉर्मेंस सेंटर में कोचिंग रोल पर काम करना पसंद करेंगे। अंडरटेकर ने ये भी कह दिया कि अब ट्रिपल एच को अपने नए संभावित रोल को फिगरआउट करना चाहिए। अंडरटेकर ने कहा,

ये समय मेरे लिए थोड़ा अलग है और मैं कोशिश कर रहा हूं और समझ रहा हूं कि किस तरफ मुझे जाना चाहिए। मैं यहां पर काफीं लंबे समय से हूं। लेकिन इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मुझे सीखाना बहुत पसंद है। NXT को लेकर ट्रिपल एच और मेरे बीच काफी बातें हुई। मुझे काफी मजा आया। हम लोग फिगरआउट कर रहे थे कि चीजें कैसे काम करेंगी। मैं टेक्सस में रहता हूं और मैं वहां रहूंगा और जाऊंगा।आगे बढ़ने की पूरी कोशिश मैं करूंगा। मेरे पास कई तरह के ऑफर हैं। प्रोडक्ट भी बदलते रहते हैं। मेरा इतने सालों का अनुभव इस चीज को लेकर काफी काम आएगा।यंग टैलेंट्स को काफी मदद ये चीज करेगा। और वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में इशारों-इशारों में बताई

22 नवंबर को सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। यहां अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल होगा। कुछ बड़े सुपरस्टार्स भी यहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद से अब अंडरटेकर का WWE में रोल बदलने वाला है। फैंस इसी चीज का इंतजार कर रहे हैं। काफी मजा अब सर्वाइवर सीरीज में आऩे वाला है। जब से WWE ने अंडरटेकर को लेकर ऐलान किया है तो सभी काफी उत्साहित है। कुछ ही दिन बाद एक बार फिर रिंग में अंडरटेकर नजर आएंगे।

रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर अंतिम बार रिंग में नजर आए थे। एजे स्टाइल्स के साथ उनका मैच हुआ था। इस मैच में उनकी जीत हुई थी।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications