WWE के इन 4 बड़े रैसलर्स ने मानी ब्रॉक लैसनर के सामने हार

Nikky
BROCK

ब्रॉक लैसनर वर्तमान समय में WWE का एक बहुत बड़ा नाम हैं। वह यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं और हाल में ही उन्होंने 'मनी इन द बैंक' का ख़िताब जीता है। भले ही अब ब्रॉक लैसनर फुल टाइम WWE में नजर ना आते हो, लेकिन वह पार्ट टाइम WWE में काम करते हैं। उन्हें स्पेशल मैचों के लिए कंपनी बुक करती रहती है।

ये भी पढ़ें:WWE इतिहास में ब्रॉक लैसनर को कुल 6 बार हराने वाला एकमात्र रैसलर

बता दें, कि उन्होंने अपने करियर में उन पांच रैसलर्स को हराया हुआ है। जिनका WWE में काफी नाम चलता है और जो आसानी से कभी हार नहीं मानते हैं। आज हम आपकों 4 ऐसे दिग्गज रैसलर्स के बारे में ही बताएंगे, जिनको ब्रॉक लैसनर ने हार मानने पर मजबूर किया हुआ हैं।

अंडरटेकर

UNDERTAKER

अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच एक यादगार मैच रैसलमेनिया 30 में लड़ा गया था। लम्बे समय तक चले इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हरा दिया था और अंडरटेकर का रैसलमेनिया स्ट्रीक भी तोड़ दिया था।

बता दें, कि अंडरटेकर ने इस मैच से पहले रैसलमेनिया में कुल 21 मैच लगातार जीते हुए थे, लेकिन रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हार मानने पर मजबूर कर दिया था। 2015 की हैल इन द सैल में भी ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर को हरा चुके हैं। हालांकि, 2015 की समरस्लैम में अंडरटेकर भी ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

जॉन सीना

JOHN CENA

समरस्लैम 2014 के मेन इवेंट में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने थे। यह मैच भी दर्शकों के लिए काफी अच्छा रहा था, लेकिन अंत में इस मैच को ब्रॉक लैसनर ने अपने नाम कर लिया था।

हालांकि, जॉन सीना भी सिंगल्स मैच में ब्रॉक लैसनर को 2 बार हरा चुके हैं। जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर को 2012 की एक्सट्रीम रूल्स और 2014 नाइट ऑफ़ चैंपियंस में हराया हुआ है।

रोमन रेंस

ROMAN

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच एक यादगार मैच WWE चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 34 में लड़ा गया था। इस मैच को ब्रॉक लैसनर ने शानदार प्रदर्शन करके आसानी से जीत लिया था और रोमन रेंस जैसे दिग्गज रैसलर्स को भी हार मानने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि, रोमन रेंस भी ब्रॉक लैसनर को समरस्लैम 2018 में हरा चुके हैं।

गोल्डबर्ग

GOLDBERG

ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग से हुआ था। इस मैच से पहले गोल्डबर्ग, ब्रॉक लेसनर को दो बार हरा चुके थे, लेकिन रैसलमेनिया 33 के मैच में ब्रॉक लैसनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी और उन्होंने गोल्डबर्ग से अपनी पुरानी हार का बदला लिया था।

यह मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था, इसलिए इस मैच को जीत ब्रॉक लैसनर WWE के नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गये थे।