3 बड़े सुपरस्टार्स जो बेबीफेस होने के बावजूद WWE में रोमन रेंस की नए ब्लडलाइन के खिलाफ शायद मदद नहीं करेंगे

WWE में कई बार दोस्ती दूर की ही होती है (Photo: WWE.com)
WWE में कई बार दोस्ती दूर की ही होती है (Photo: WWE.com)

Superstars May Not Support Roman Reigns Against The Bloodline: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी समरस्लैम (SummerSlam 2024) के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ को सुपरमैन पंच और स्पीयर देने के साथ हुई थी। वह अब एक बेबीफेस हैं और इसके बाद वाले SmackDown में भी उनका कहर जारी था। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ आने वाले समय में आमने सामने आ सकते हैं।

Ad

इस दौरान शायद ओरिजिनल ट्राइबल चीफ के कुछ पुराने साथी उनका साथ दे दें, पर जरूरी नहीं कि मौजूदा बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स भी ऐसा ही करें। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो बेबीफेस होने के बावजूद WWE में रोमन रेंस की नए ब्लडलाइन के खिलाफ शायद मदद नहीं करेंगे।

#3 WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट तो शायद ही रोमन रेंस की मदद करेंगे

youtube-cover
Ad

SummerSlam 2024 में लोगन पॉल को हराकर एलए नाइट नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे। WWE के मेगास्टार और रोमन रेंस के बीच में पुराना इतिहास है। यह दोनों 2023 में और Royal Rumble 2024 में भी एक मैच का हिस्सा थे, जहां ओरिजिनल ट्राइबल चीफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे।

नाइट और रोमन के बीच में रिश्ता अच्छा नहीं है। ऐसे में जब तक कोई ब्लडलाइन मेंबर उनकी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नहीं प्रयास करेगा, तब तक वह रोमन रेंस के साथ आकर सोलो और उनकी नई ब्लडलाइन के खिलाफ किसी भी तरह से शामिल नहीं होना चाहेंगे। ऐसे में कह सकते हैं कि एक बेबीफेस होते हुए भी नाइट, रोमन रेंस की मदद नहीं करेंगे।

#2 रैंडी ऑर्टन कभी भी WWE दिग्गज रोमन रेंस की मदद नहीं करेंगे

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन इस समय Raw में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Bash in Berlin 2024 में चैलेंज कर रहे हैं। अगर वह जीत जाते हैं, तो वह Raw ब्रांड में नए वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर काम करेंगे। अगर वह हार जाते हैं, तो वह SmackDown में वापस आ जाएंगे।

चूंकि रोमन और उनकी ब्लडलाइन के चलते वह 18 महीनों तक रिंग से दूर थे, तो वह शायद ही रोमन की मदद करेंगे। वैसे यह बात ध्यान देने वाली है कि एक समय पर रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स का मुकाबला सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन से चल रहा था।

#1 केविन ओवेंस शायद ही किसी रूप में WWE दिग्गज रोमन रेंस की मदद करेंगे

youtube-cover
Ad

2021 में जब से द ब्लडलाइन बनी है, तब से ही केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस की ब्लडलाइन से किसी ना किसी रूप में रहा है। ऐसे में वह तो किसी भी तरह से WWE दिग्गज रोमन रेंस की मदद करेंगे। केविन एक समय पर सोलो सिकोआ और उनकी द ब्लडलाइन के साथ मुकाबला जरूर कर रहे थे।

रेंस और ओवेंस के बीच में एक समय पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर स्टोरीलाइन हुई थी। इसमें केविन को हार मिली थी। केविन ने जिस तरह की नाराजगी रोमन के खिलाफ रख रखी है, उसका प्रदर्शन हालिया SmackDown एपिसोड में दिखाई दिया था, जब निक एल्डिस ने रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मौका देने की बात की थी, तो ओवेंस का गुस्सा फूटा था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications