John Cena Social Media post: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कभी कभार तो बिना किसी कैप्शन के ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं कि लोग हैरान रह गए हैं। वहीं जॉन ने कई बार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की भी तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और विराट कोहली तथा रणवीर सिंह जैसे सुपरस्टार्स की तस्वीर भी साझा की हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े भारतीय सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी तस्वीर WWE दिग्गज जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
#3 पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर साझा की हुई है
अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। 82 वर्षीय फिल्मी दिग्गज का जन्मदिन 11 अक्टूबर को था। भारत के इतने बड़े सुपरस्टार की तस्वीर जॉन सीना ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन भी दिख रहे थे। जॉन ने अमिताभ की बहू और अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर भी पहले साझा की है। जॉन ने Money in the Bank 2024 के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
#2 मशहूर भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर भी WWE दिग्गज जॉन सीना ने साझा की थी
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया का बहुत बड़ा नाम हैं। 2011 में भारत को दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत दिलाने वाले इस महान क्रिकेटर की तस्वीर भी 16 बार के पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने साझा की हुई है। इस तस्वीर में धोनी किसी से हाथ मिलाने के लिए प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम से नीचे आ रहे हैं, जब किसी ने उसको कैप्चर कर लिया था। महेंद्र सिंह धोनी और IPL से जुड़ी हुई एक घटना इस समय चर्चा में है, लेकिन एबी डिविलियर्स ने कहा है कि धोनी चाहें 80 साल के हों और व्हीलचेयर में भी, तब भी उनको अपने साथ ही रखना चाहिए। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।
#1 शाहरुख खान के मुरीद हैं WWE दिग्गज जॉन सीना
जॉन सीना और शाहरुख खान बेहद खास बॉन्ड रखते हैं। यही वजह है कि जब जॉन, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान भारत आए थे तो उन्होंने किंग खान से मुलाकात की थी। जॉन पहले भी उनकी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर साझा कर चुके हैं। जॉन सीना जहां अगले साल अपने रिटायरमेंट टूर के जरिए रेसलिंग रिंग को अलविदा कह देंगे, वहीं शाहरुख खान का ऐसा कोई इरादा नहीं है। ऐसी खबर है कि उनकी एक अंग्रेजी में बनी फिल्म मुफासा: द लायन किंग इस साल रिलीज होगी, जबकि किंग 2026 वहीं टाइगर vs पठान 2027 में दर्शकों को देखने को मिलने वाली है।