John Cena ने बताया अनंत अंबानी की शादी से जुड़ा खास अनुभव? WWE दिग्गज ने शाहरुख खान के साथ भी शेयर की स्पेशल फोटो

WWE, John Cena, Anant Ambani And Radhika Wedding,
WWE दिग्गज जॉन सीना को भारत में देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं (Photo: WWE.com, John Cena Twitter)

John Cena Shares Experience Anant Ambani Wedding: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शिरकत करने के लिए भारत आए थे। मुकेश शादी में खुद सीना का स्वागत करते हुए दिखाई दिए। जॉन ने भी शादी में काफी एंजॉय किया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़ा अब अपना खास अनुभव बताया है। इसके साथ ही उन्होंने 'किंग खान' शाहरूख खान के साथ तस्वीर भी शेयर की है।

Ad

अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स और राजनीति से जुड़ी हस्तियों के अलावा कई विदेशी मेहमान भी पहुंचे। इस शादी से जॉन सीना की एक वीडियो वायरल हो गई जिसमें वो डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह शादी अटेंड करने के बाद अब सीना ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के साथ स्पेशल तस्वीर शेयर करते हुए अपना अनुभव साझा किया है। WWE दिग्गज ने X पर शाहरूख के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

"पिछला 24 घंटा किसी सपने जैसा था। अंबानी फैमली द्वारा किए गए अविश्वसनीय मेहमानवाजी के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। इस दौरान मैं कई ना भूल पाने वाले पलों का हिस्सा बना और मुझे कई नए दोस्तों के साथ मिलने का मौका मिला। मैं इस दौरान शाहरूख खान से भी मिला और उन्हें बताया कि उनका मेरे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव रहा है।"
Ad

WWE में अगले साल जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की होगी शुरूआत

जॉन सीना ने हाल ही में संपन्न हुए WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में सरप्राइज अपीयरेंस दी थी। इसके बाद जॉन ने अगले साल रिटायरमेंट लेने का ऐलान करते हुए फैंस को झटका दे दिया था। बता दें, अगले साल सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत देखने को मिलेगी। दिग्गज इस टूर के दौरान कई मैच लड़ने वाले हैं।

वहीं, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन साल 2025 के अंत में अपने लैजेंडरी करियर का अंत कर देंगे। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर Raw के Netlfix पर जाने के बाद शुरू हो सकता है। यह देखना रोचक होगा कि सीना को इस टूर के दौरान किन-किन सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल पाता है और वो 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications