WWE SummerSlam Matches Title Change Possibility: WWE मौजूदा समय में समरस्लैम (SummerSlam) के बिल्ड-अप में व्यस्त है। SummerSlam 2024 के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया गया है। इन सभी मुकाबलों में चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है।
इनमें से कुछ ऐसे भी मैच हैं जिनमें सुपरस्टार्स के टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम WWE SummerSlam 2024 में होने वाले 3 ऐसे ही बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें टाइटल चेंज होने की संभावना सबसे ज्यादा है।
3- WWE SummerSlam में रिया रिप्ली वापस हासिल करेंगी अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल?
रिया रिप्ली को SummerSlam 2024 में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो रिया यह चैंपियनशिप कभी हारी ही नहीं थी। बता दें, उन्हें चोटिल होने की वजह से Raw के एक एपिसोड के दौरान विमेंस वर्ल्ड टाइटल को मजबूरन छोड़ते हुए ब्रेक पर जाना पड़ा था।
विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन के मुकाबले रिप्ली काफी ताकतवर सुपरस्टार भी हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रिया रिप्ली SummerSlam में लिव को हराकर उनसे अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल वापस ले सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो मॉर्गन अपना बदला लेने के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो को पूरी तरह रिया से दूर करने की कोशिश कर सकती हैं।
2- WWE SummerSlam में एलए नाइट अपने मेन रोस्टर करियर में पहली बार चैंपियन बनकर रचेंगे इतिहास?
एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में आखिरकार कामयाब रहे। इस टाइटल मुकाबले को इस साल SummerSlam के लिए ऑफिशियल भी किया जा चुका है। देखा जाए तो लोगन को यूएस चैंपियन बने हुए 250 से ज्यादा दिन हो चुके हैं।
इसके बावजूद उन्होंने केवल दो मौकों पर अपना टाइटल डिफेंड किया है। ऐसा लग रहा है कि WWE इस साल SummerSlam में पॉल को एलए नाइट के खिलाफ हार के लिए बुक करके उनके साधारण टाइटल रन का अंत कर सकती है। वहीं, नाइट यूएस चैंपियन बनने के साथ ही अपना पहला WWE टाइटल जीतने की वजह से इतिहास रच देंगे।
1- WWE SummerSlam में गुंथर बनेंगे नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन?
गुंथर को SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। डेमियन ने अभी तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में शानदार काम किया है। हालांकि, सच्चाई यह है कि प्रीस्ट ने अपने सभी टाइटल बाहरी दखल की मदद से रिटेन किए हैं।
वहीं, गुंथर मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें हराना काफी मुश्किल काम है। इस वजह से संभावना ज्यादा है कि रिंग जनरल SummerSlam में जबरदस्त मैच में डेमियन प्रीस्ट को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।