Mistakes Regarding Roman Reigns Bad Blood: WWE Bad Blood 2024 द्वारा रोमन रेंस (Roman Reigns) की इन-रिंग एक्शन में आखिर वापसी देखने को मिल गई। उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना किया। यह मैच सही मायने में जबरदस्त साबित हुआ। रोमन और कोडी को इस मैच में जीत मिली। मैच के बाद भी काफी बवाल हुआ। इस शो में रोमन को काफी ताकतवर दिखाया गया लेकिन उन्हें लेकर बुकिंग के मामले में WWE ने कुछ जगहों पर बड़ी गलतियां की। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जो रोमन रेंस को लेकर WWE Bad Blood 2024 में देखने को मिली। 3- WWE Bad Blood में रोमन रेंस और जेकब फाटू को रिंग में ज्यादा समय साथ नहीं देना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Bad Blood से पहले तक रोमन रेंस और जेकब फाटू के फेसऑफ को बचाकर रखने का प्रयास किया। सभी को उम्मीद थी कि Bad Blood में जरूर दोनों की भिड़ंत होगी और काफी बवाल मचेगा। हालांकि, टैग टीम मैच के दौरान जेकब और रोमन को एक-दूसरे से दूर रखने की कोशिश की गई। रिंग में उन्हें भिड़ने का ज्यादा समय नहीं मिल पाया। यह चीज़ कई लोगों को काफी निराश कर गई। WWE के पास रोमन रेंस और जेकब फाटू के बीच मैच की नींव रखने और यह साबित करने का मौका था कि दोनों में से कौन बेहतर है। हालांकि, इन मौकों को कंपनी ने पूरी तरह से गंवा दिया। यह एक बड़ी गलती थी। रोमन रेंस और जेकब फाटू को रिंग में समय देना मैच को और ज्यादा रोचक बना सकता था। अब फैंस चाहेंगे कि जेकब और रोमन का एक सिंगल्स मैच जरूर हो। 2- WWE दिग्गज रोमन रेंस का खुद कोडी रोड्स का साथ नहीं देना View this post on Instagram Instagram PostBad Blood 2024 में मैच के अंतिम मोमेंट में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। जेकब फाटू को रोकना मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से कोडी रोड्स ने खुद के शरीर को जोखिम में डाला। उन्होंने जेकब फाटू को अनाउंसर्स टेबल पर तगड़ा स्प्लैश दिया। इसी के बाद मुख्य रूप से चीज़ें बदली। कोडी ने मूव लगाने से पहले रोमन रेंस की ओर इशारा करते हुए बताया था कि वो उनपर चीज़ें छोड़ रहे हैं। कोडी रोड्स ने रोमन रेंस का साथ दिया और उनपर भरोसा जताकर अपने शरीर को रिस्क में डाला। इसके बावजूद भी जब ब्लडलाइन ने कोडी रोड्स पर मैच के बाद हमला किया, तो रोमन रेंस का उन्हें बचाने का कोई इरादा नहीं था। हालांकि, जिमी उसो के समझाने के बाद रोमन ने अपना मन बदला, जबकि उन्हें खुद ही कोडी को बचाने और उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए था। यह बड़ी गलती रोमन को लेकर जरूर हुई है। 1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का जिमी उसो के इंटरफेरेंस के चलते जीतना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस का बेबीफेस टर्न हो गया है और ऐसे में WWE को उन्हें किसी भी इंटरफेरेंस के चलते जीतने के लिए बुक नहीं करना चाहिए। शो के दौरान फैंस जिमी उसो को देखकर खुश हो गए। हालांकि, जिस तरह से जिमी उसो की वापसी के तुरंत बाद ही रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को स्पीयर देकर हरा दिया, वो एकदम निराशाजनक रहा। WWE इस चीज़ को अलग तरीके से प्लान कर सकता था। जिमी वापसी करके टोंगा ब्रदर्स को धराशाई करते। इसके बाद रिंग में अगर कुछ समय तक सोलो सिकोआ और रोमन रेंस का एक्शन जारी रहता, तो फैंस को मजा आता। इसके बाद रोमन का सोलो को हराना ज्यादा अच्छा फैसला रहता। इससे जिमी की वापसी भी हो जाती और रोमन उनकी वापसी का फायदा उठाए बिना ही खुद के दम पर जीत जाते क्योंकि पूर्व टैग टीम चैंपियन का दखल तो काफी पहले हुआ होता।