Triple H Mistakes With Cody Rhodes Title Run: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिसप्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उसके बाद से कंपनी अबतक आठ प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कर चुकी है, जिसमें से महज पांच में ही उनकी चैंपियनशिप को डिफेंड किया गया है। यह थोड़ा हैरान करने वाला है और बताता है कि कैसे ट्रिपल एच ने द अमेरिकन नाइटमेयर के चैंपियनशिप रन को नुकसान पहुंचाया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़ी गलतियां बताने वाले हैं जो ट्रिपल एच ने कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन के दौरान की हैं।
#3 WWE में उनकी चैंपियनशिप बेहद कम बार डिफेंड की गई है
कोडी रोड्स ने अप्रैल 2024 में हुए WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उसके बाद से कंपनी हर महीने में एक बार प्रीमियम लाइव इवेंट कर चुकी है लेकिन इसमें से महज पांच बार ही रोड्स ने टाइटल डिफेंड किया है। Bash in Berlin 2024 के बाद से उन्होंने टाइटल डिफेंड नहीं किया है, और अगर यह कहा जाए कि रोमन रेंस भी ऐसा ही करते थे, तो सभी के लिए एक ही तरीका लागू नहीं होता है। कोडी के पास मौका था कि वह अपने टाइटल डिफेंस से इस बात को खत्म करते लेकिन वह भी उसी राह पर चल पड़े हैं और यह सही नहीं है।
#2 WWE Money in the Bank 2024 में सोलो सिकोआ द्वारा पिन किया जाना
एक चैंपियन के तौर पर आप अक्सर किसी भी पिन से बचाए जाते हो। इससे उलट ट्रिपल एच ने रोमन रेंस जैसे रेसलर को हराने वाले रोड्स को महज कुछ ही समय बाद एक टैग टीम मैच में क्लियर पिन किए जाने का मौका दिया। इससे रोड्स की चैंपियन के तौर पर पहचान को नुकसान हुआ। ट्रिपल एच जानते हैं कि फैंस रोड्स को पसंद करते हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप कोई गलती करें और उसको नजरअंदाज कर दिया जाए। द गेम ने एक चैंपियन को WrestleMania XL से महज कुछ महीनों के बाद पिन कराकर उनके किरदार को नुकसान पहुंचाया है।
#1 कोडी रोड्स को WWE दिग्गज ट्रिपल एच द्वारा द ब्लडलाइन की स्टोरी का लगातार हिस्सा बनाना सही नहीं है
कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 और XL के दौरान द ब्लडलाइन से अच्छी खासी स्टोरी की है और जब वह रोमन रेंस को हराने में सफल रहे, तो उसके बाद WWE दिग्गज ट्रिपल एच को उनकी स्टोरी ब्लडलाइन के साथ बंद कर देनी चाहिए थी। इससे उलट वह अब भी किसी ना किसी रूप में इस ग्रुप के साथ स्टोरी कर रहे हैं। इसको सुनकर फैंस को यही लगता है कि क्या WWE COO के पास रोड्स को लेकर कोई स्टोरी नहीं थी और उन्होंने महज ब्लडलाइन के भरोसे ही कोडी को टाइटल दिया था।