Mistakes WWE Should Avoid: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब कुछ दिन रह गए हैं। इस शो के लिए कंपनी ने चार शानदार मैच बुक कर दिए हैं और रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल किए जाने के लक्ष्य से कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलेगा। फैंस को इवेंट से बहुत उम्मीद है लेकिन कुछ गलत फैसले मजा किरकिरा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Saturday Night's Main Event को लेकर नहीं करनी चाहिए।
3- WWE Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू की हार या मैच का DQ से अंत
जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। दोनों ही मॉन्स्टर्स हैं और इसी वजह से अगर वो आमने-सामने होंगे, तो जरूर बवाल मचेगा। इससे उनके बीच होने वाला मैच खास बन सकता है। दोनों ही रेसलर्स के बीच स्टोरी अच्छी रही और अब उन्हें मैच को भी बढ़िया बनाना होगा। दोनों खतरनाक स्टार हैं और वो मैच के नतीजे की परवाह नहीं करेंगे।
जेकब और ब्रॉन का ध्यान एक-दूसरे की हालत खराब करने पर होगा लेकिन फैंस की नज़र नतीजे पर भी रहने वाली है। मैच को लेकर हाइप है और इसी वजह से इसका अंत DQ या काउंटआउट द्वारा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही जेकब फाटू को हार नहीं मिलनी चाहिए। अगर इन दिशाओं में मैच का रिजल्ट गया, तो फैंस को गुस्सा आ सकता है। यह चीज WWE के लिए सही नहीं होगी। इसी वजह से कंपनी को यह गलती करने से बचना होगा।
2- लुडविग काइजर के दखल के चलते WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच खराब होना
WWE Saturday Night's Main Event में ब्रॉन ब्रेकर और शेमस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों के बीच पहले भी मैच हुआ था लेकिन लुडविग काइजर के कारण यह खराब हो गया था। काइजर भी इस स्टोरी का एक अहम हिस्सा हैं और शेमस ने Raw के आखिरी एपिसोड में उन्हें हराया था। काइजर इस बात से खुश नहीं होंगे और वो शेमस से बदला लेना चाहेंगे। Saturday Night's Main Event में उनकी अपीयरेंस हो सकती है।
वो ब्रॉन और शेमस के मैच में दखल दे सकते हैं। वो आकर शेमस की हार का कारण बन सकते हैं या दोनों स्टार्स पर हमला कर सकते हैं। ऐसा होने से मैच खराब होगा और यह चीज कोई फैन नहीं चाहेगा। फैंस ब्रेकर और शेमस के बीच एक तगड़ा मैच देखने के कयास लगा रहे हैं। WWE ने जिस तरह से उनके बीच पिछला मैच खराब किया था, उन्हें अब वैसा नहीं करना चाहिए। अगर इस बार भी काइजर के कारण मैच खराब हुआ, तो यह बड़ी गलती होगी।
1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच ब्रॉल नहीं होना
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस दोनों ही काफी बड़े दुश्मन बन गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों से वो लगातार ब्रॉल करते हुए नज़र आ रहे हैं। उनके बीच स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई है। इसी वजह WWE ने उनके बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को सही तरह से कराने के लिए शॉन माइकल्स को चुना है। वो Saturday Night's Main Event में केविन और कोडी से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने की कोशिश करेंगे।
शॉन माइकल्स को स्थिति को शांत करने की कोशिश करनी है। हालांकि, कोडी और केविन को रोक पाना मुश्किल है। दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन किए जाने के बाद ब्रॉल देखने को उम्मीद लगाई जा रही है। इससे उनके मैच को बहुत ज्यादा हाइप मिलेगी। अगर दोनों सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके और एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चलकर सैगमेंट खत्म कर देते हैं, तो मजा नहीं आएगा। उन्हें धमाल मचाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह गलती होगी।