Big Rivalries Can End Soon In WWE: WWE में मौजूदा समय में कई बड़ी दुश्मनियां जारी है। कई ऐसे भी राइवलरी हैं जिन्हें शुरू हुए कई महीने बीत चुके हैं। अगर फैंस को कोई फिउड काफी पसंद आता है तो कंपनी उसे काफी लंबे समय तक खींचती है। ऐसा लग रहा है कि WWE द्वारा जल्द ही कुछ बड़ी राइवलरी को खत्म किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी में कुछ धमाकेदार फिउड्स की शुरूआत होते हुए देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम WWE में जारी ऐसी 3 बड़ी दुश्मनियों का जिक्र करने वाले हैं जिनका जल्द ही अंत हो सकता है।
3- WWE में अंकल हाउडी और अमेरिकन मेड फिउड का जल्द ही अंत हो सकता है
अंकल हाउडी के Wyatt Sick6 ने डेब्यू के बाद चैड गेबल को टारगेट किया था। इसके बाद से ही गेबल और इस खतरनाक फैक्शन के बीच राइवलरी देखने को मिल रही है। चैड ने Wyatt Sick6 से निपटने के लिए क्रीड ब्रदर्स और आईवी नाइल को अपने साथ लाते हुए अमेरिकन मेड नाम का ग्रुप भी तैयार किया। इस फिउड के दौरान अंकल हाउडी ने चैड गेबल को सिंगल्स मैच में हराया था।
इसके अलावा Wyatt Sick6 टैग टीम मैच में गेबल के ग्रुप को हराने में कामयाब रहे। चैड इस फिउड से तंग आ चुके हैं। वो इस हफ्ते Raw में इन दोनों टीमों के बीच 8 पर्सन टैग टीम स्ट्रीट फाइट मैच के जरिए राइवलरी का अंत करना चाहते हैं। संभव है कि Wyatt Sick6 यह मैच भी जीतकर अमेरिकन मेड के साथ दुश्मनी का धमाकेदार अंत कर सकते हैं।
2- WWE में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच दुश्मनी जल्द हो जाएगी खत्म?
सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स की दुश्मनी काफी पुरानी है। मौजूदा समय में सोलो और कोडी के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए फिउड देखने को मिल रहा है। सिकोआ ने Money in the Bank में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में रोड्स को पिन किया था। इसके बाद इन दोनों के बीच SummerSlam में टाइटल मैच हुआ था।
अमेरिकन नाईटमेयर ने रोमन रेंस की मदद से यह मैच जीता था। अब कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच इस हफ्ते SmackDown में स्टील केज मैच देखने को मिलने वाला है। संभावना ज्यादा है कि कोडी इस मुकाबले में सोलो को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करते हुए इस राइवलरी का आखिरकार अंत कर सकते हैं।
1- WWE में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है
मेंस Royal Rumble मैच में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी की नींव बोई गई थी। वहीं, पंक द्वारा WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ड्रू उनके सबसे बड़े दुश्मन बन गए। अभी तक मैकइंटायर और सीएम इस राइवलरी के दौरान 1-1 मैच जीत चुके हैं और जल्द ही इन दोनों के बीच तीसरा मैच होने की उम्मीद लग रही है।
बेस्ट इन द वर्ल्ड ने इस हफ्ते Raw में गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने की बात कही थी। हालांकि, स्कॉटिश वॉरियर ने सीएम पंक पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो Bad Blood में पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell In A Cell मैच हो सकता है। यह इस राइवलरी का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है। इसके बाद सीएम की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हो सकती है।