3 बड़े शोज़ जिनसे Roman Reigns की WWE में शानदार वापसी देखने को मिल सकती है

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस को दोबारा देखने का इंतजार फैंस को जरूर रहेगा (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस को दोबारा देखने का इंतजार फैंस को जरूर रहेगा (Photo: WWE.com)

Shows Where Roman Reigns Can Make WWE Return: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय ब्रेक पर हैं। उन्होंने समरस्लैम (SummerSlam 2024) में धमाकेदार वापसी की थी और वो इसके बाद लगातार दो SmackDown में भी नज़र आए। हालांकि, नए ब्लडलाइन द्वारा हमला होने के बाद से रेंस नज़र नहीं आए हैं और फैंस उन्हें जरूर मिस कर रहे होंगे।

हर कोई जानना चाहता है कि रोमन रेंस की वापसी कब तक देखने को मिल सकती है। कुछ ऐसे शोज़ हैं, जिनके द्वारा रेंस दोबारा WWE टीवी पर आकर बवाल मचा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े शोज़ के बारे में बात करेंगे, जिनके द्वारा रोमन रेंस की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है।

3- WWE Bash in Berlin के बाद Roman Reigns की वापसी हो सकती है

WWE ने रोमन रेंस को Bash in Berlin के लिए बुक नहीं किया और शायद कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं थे। इसी वजह से रेंस को लगातार दो WWE SmackDown में अपीयरेंस देने के बाद ब्रेक पर भेज दिया गया। Bash in Berlin के बाद असली ट्राइबल चीफ का रिटर्न देखने को मिल सकता है। WWE ने शायद उन्हें Bad Blood का हिस्सा बनाने और इसमें मैच के लिए बुक करने का प्लान बनाया हो।

इसी के तहत Bash in Berlin के बाद SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस की वापसी हो सकती है। वो यहां आकर ब्लडलाइन की हालत खराब कर सकते हैं और इस बार जेकब फाटू पर भी उनका पलड़ा भारी रह सकता है। कई लोग अभी रोमन की वापसी की उम्मीद नहीं लग रहा है और इसी वजह से जर्मनी के शो के तुरंत बाद ब्लू ब्रांड में अगर वो आते हैं, तो यह एकदम शॉकिंग होगा।

2- WWE SmackDown के USA Network पर वापसी वाले शो में रोमन रेंस आ सकते हैं

SmackDown पिछले कुछ सालों से FOX Network पर रहा है लेकिन अगले महीने इसकी दोबारा USA Network पर वापसी होगी। 13 सितंबर 2024 को WWE SmackDown का USA नेटवर्क पर रिटर्न होगा और पहले ही शो को WWE पूरी तरह से यादगार और खास बनाना चाहेगी। इसमें रोमन रेंस का आना चार चांद लगा सकता है।

पहले रोमन रेंस को इस शो के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा था लेकिन फिर उनका नाम हटा दिया गया। ऐसे में यह चीज़ संभव है कि WWE अपने असली ट्राइबल चीफ की वापसी को सरप्राइज रखना चाहती है। रोमन सीधा उस खास SmackDown में वापसी करते हुए ब्लडलाइन की हालत खराब कर सकते हैं। रेंस के रिटर्न से ब्लू ब्रांड की USA Network पर वापसी यादगार बन जाएगी और कुल मिलाकर WWE को ही फायदा होगा।

1- WWE Bad Blood में आकर Roman Reigns दोबारा Solo Sikoa की हार का कारण बन सकते हैं

WWE SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस ब्लडलाइन रूल्स मैच में काफी बवाल मचा और सोलो सिकोआ जीत के करीब आ गए थे। हालांकि, रोमन रेंस ने अचानक वापसी करके उनपर हमला किया और कोडी रोड्स ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की। कुछ ऐसा ही Bad Blood में देखने को मिल सकता है।

सोलो सिकोआ ने SmackDown के हालिया एपिसोड में क्लियर किया कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच Bash in Berlin में होने वाले मैच के बाद वो अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए अगले चैलेंजर होंगे। वो कुछ ऐसा ही करते हुए Bad Blood इवेंट के लिए रोड्स के खिलाफ मैच ऑफिशियल करा सकते हैं। इसी बीच रोमन रेंस वापसी करते हुए दोबारा सोलो सिकोआ की हार का कारण बन सकते हैं। इससे उनकी स्टोरीलाइन अलग लेवल पर चली जाएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now