Next Steps Roman Reigns After Royal Rumble Loss: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) एक्शन में नज़र आए। उन्होंने मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया और उन्हें जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था। हालांकि, सीएम पंक ने उन्हें एलिमिनेट करके फैंस को हैरानी में डाल दिया। रोमन का एलिमिनेशन होना कई लोगों को पसंद नहीं आया लेकिन अब सभी की नज़र असली ट्राइबल चीफ के अगले कदम पर होगी। कुछ चीजें वो अब आगे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कदम के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस अब Royal Rumble मैच में हार के बाद WWE में उठा सकते हैं।3- WWE दिग्गज रोमन रेंस अब Royal Rumble में हुए बुरे हाल का बदला सैथ रॉलिंस से ले सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को सीएम पंक ने एलिमिनेट किया। बाद में पंक भी मैच के बाहर हो गए। सैथ को उनका एलिमिनेशन पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके बाद रोमन रेंस पर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया। उन्होंने दोनों पैरों से रोमन पर स्टॉम्प लगाया और फिर उन्हें स्टील स्टेप्स पर भी यह मूव दिया। रोमन की हालत खराब हो गई थी और वो जरूर अपने कट्टर दुश्मन सैथ से इस चीज का बदला लेना चाहेंगे। रोमन रेंस इसी वजह से Royal Rumble मैच के बाद अब अपना ध्यान सैथ रॉलिंस पर लगा सकते हैं। आने वाले किसी एपिसोड में रोमन आ सकते हैं और वो सैथ रॉलिंस पर बुरी तरह हमला कर सकते हैं। वो विजनरी को चोटिल करने की कोशिश करते हुए अपना बदला ले सकते हैं। इस एंगल में अगर सीएम पंक भी जुड़ गए, तो मजा दोगुना हो जाएगा। WWE ने भी तीनों रेसलर्स के बीच आगे जाकर ट्रिपल थ्रेट मैच होने के संकेत दिए हैं। 2- WWE दिग्गज रोमन रेंस 2025 के Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble विजेता जे उसो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने का फैसला किया है। ऐसे में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए चैलेंजर चाहिए होगा। इसके लिए WWE द्वारा Elimination Chamber मैच बुक किया जा सकता है। जॉन सीना ने Royal Rumble 2025 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा बड़ा ऐलान किया और बताया कि वो चैंबर मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि दूसरे टाइटल का कंटेंडर पाने के लिए Elimination Chamber मैच जरूर होगा। ऐसे में जॉन सीना के अलावा अब रोमन रेंस भी इस मैच में एंट्री का ऐलान कर सकते हैं। Royal Rumble द्वारा तो रोमन WrestleMania का टिकट नहीं कटा पाए, ऐसे में वो Elimination Chamber इवेंट को अपना अगला निशाना बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को सीधा चैलेंज देना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि वो कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप लेने वाले हैं। रोमन ने Royal Rumble मैच में शामिल होकर मौका पाने की कोशिश की लेकिन वो एलिमिनेट हो गए। रोमन को अब तक अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला है। इसी वजह से अब वो दूसरा मौका कमाने का फैसला लेने के बजाय सीधा कोडी रोड्स को चैलेंज सकते हैं। जे उसो ने Royal Rumble जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा क्लियर कर दिया कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने वाले हैं। ऐसे में रोमन अब कोडी को कंफ्रंट करते हुए कह सकते हैं कि वो रीमैच डिजर्व करते हैं। अगर ट्रिपल एच, WrestleMania के लिए यह मैच बुक नहीं करते हैं, तो फिर रोमन उनसे इसे Elimination Chamber में करने के लिए कह सकते हैं। रोमन का यह कदम जरूर फैंस को हैरान कर सकता है।