3 धमाकेदार स्टोरीलाइन जिनकी नींव WWE ने Survivor Series WarGames 2024 द्वारा रख दी

WWE में स्टोरी हमेशा जारी रहती है (Photos: WWE.com)
WWE में स्टोरी हमेशा जारी रहती है (Photos: WWE.com)

Storyline Hinted During Survivor Series WarGames 2024: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इसके दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनकी ब्लडलाइन को जीत मिली, जबकि सीएम पंक के साथ असली ट्राइबल चीफ का मनमुटाव भी सामने आया। वहीं शिंस्के नाकामुरा नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने, रिया रिप्ली ने अपनी टीम को जीत दिलाई, ब्रॉन ब्रेकर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को फिन बैलर का दखल अपने मैच में पसंद नहीं आया। इसके आधार पर आइए जानते हैं, वह तीन धमाकेदार स्टोरीलाइन जिनके संकेत WWE ने Survivor Series WarGames 2024 में दिए हैं।

#3 WWE Survivor Series WarGames 2024 के बाद सीएम पंक और ब्रॉन्सन रीड के बीच में आगे स्टोरी हो सकती है

असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के पांचवें मेंबर के रूप में सीएम पंक नजर आए थे, जबकि सोलो सिकोआ की टीम के लिए यह जगह ब्रॉन्सन रीड ने पूरी की थी। WarGames मैच के दौरान ऐसे कई पल आए, जब ब्रॉन्सन रीड का सामना सीएम पंक से हुआ। रोमन रेंस की टीम को इस मैच में जीत जरूर मिली और अब रीड और पंक शायद वापस Raw का हिस्सा बन जाएंगे। वहां पर ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार द्वारा सेकेंड सिटी सेंट को इसलिए नुकसान पहुंचाया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने सोलो के विरोधी की टीम को ज्वॉइन किया और उन्हें WarGames मैच में नुकसान पहुंचाया। इसके चलते स्टोरी बढ़िया होगी और नए फ्यूड की शुरूआत हो सकती है।

#2 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और फिन बैलर के बीच में अब एक फ्यूड शुरू हो सकता है

Survivor Series WarGames 2024 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच के दौरान फिन बैलर ने आकर दखल दिया, जिसके चलते डेमियन प्रीस्ट अपना मैच हार गए थे। द प्रिंस को लगा था कि उनकी मदद के चलते किंग जनरल उनसे खुश हो जाएंगे। उसकी जगह ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने खुद वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन को बिग बूट हिट कर दिया था। फिन ने इस हमले पर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा की थीं। फिन के पास द जजमेंट डे है, जबकि गुंथर अब अकेले हैं। उन्होंने लुडविग काइजर को अपनी चीजों पर ध्यान लगाने के लिए कहा है। ऐसे में यह स्टोरी रोचक हो सकती है।

#1 पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच सबकुछ खत्म नहीं हुआ है

सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच चीजें पहले ठीक नहीं थीं। यह चीज फैंस को Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच में साफ तौर पर दिख गईं। मैच के दौरान ऐसा पल भी आया, जहां यह दोनों आपस में लड़ने से महज एक कदम दूर थे। उस समय पॉल हेमन ने आकर दोनों को साथ काम करने की सलाह दी, जिसके चलते रोमन की टीम को जीत मिली। इस मुकाबले के बाद पंक ने हेमन को याद दिलाया कि उन्हें एक फेवर अब भी चुकाना है और जब सही समय आएगा तब वह उसकी डिमांड करेंगे। ऐसा करके WWE ने रोमन रेंस और पंक के बीच फ्यूड के लिए नींव बना दी है। पंक कुछ ऐसा मांग सकते हैं, जिससे रोमन को गुस्सा आ सकता है और स्टोरी शुरू हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications