Stars Missing Survivor Series Big Mistake: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस शो के लिए 5 बड़े मैच बुक किए जा चुके हैं और कई बड़े रेसलर्स शो का हिस्सा रहने वाले हैं। इसके बावजूद कुछ चुनिंदा रेसलर्स इस शो को मिस करेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Survivor Sereis 2024 का हिस्सा नहीं बनाकर WWE ने बड़ी गलती कर दी है।
3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Survivor Series से दूर रखना गलती है
कोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन भी हैं और फैंस द्वारा उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। रोड्स कंपनी के पोस्टर बॉय बन चुके हैं और इसी वजह से उनका हर एक इवेंट का हिस्सा बनना जरुरी है। वो WWE के मुख्य चैंपियन हैं और इसके बावजूद Survivor Series 2024 में वो नज़र नहीं आ रहे हैं। यह सही मायने में काफी निराशाजनक चीज है।
कंपनी ने Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है। इस मैच को आसानी से हालिया इवेंट में जगह दी जा सकती थी, जिस तरह से उनकी स्टोरीलाइन आगे बढ़ी है। यह मैच जितनी जल्दी होता, फैंस उतने ज्यादा उत्साहित होते। हालांकि, WWE ने रोड्स को बड़े इवेंट में जगह नहीं देकर फैंस को निराश जरूर किया है।
2- जेड कार्गिल के पास WWE Survivor Series 2024 में खुद को साबित करने का मौका था
जेड कार्गिल Survivor Series 2024 में होने वाले विमेंस WarGames मैच का हिस्सा थीं। वो स्टोरीलाइन का काफी अहम हिस्सा थीं और यह उनका पहला WarGames मुकाबला होने वाला था। हालांकि, SmackDown के एक एपिसोड में बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया, जहां बैकस्टेज जेड कार्गिल पर किसी ने जानलेवा हमला किया हुआ था। इसी वजह से जेड एक्शन से पूरी तरह दूर हो गई हैं। अब जेड की जगह बेली इस मैच का हिस्सा होने वाली हैं।
जेड को मैच से हटाना काफी बड़ी गलती है। पहले लग रहा था कि जेड को सही मायने में चोट आई है लेकिन हालिया रिपोर्ट में क्लियर हुआ कि कार्गिल की चोट असल में स्टोरी एंगल का हिस्सा है। देखा जाए तो बेली पहले WarGames मैच का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन जेड कार्गिल ने कभी ऐसा नहीं किया है। वो काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और ऐसे में उन्हें चोटिल होने की स्टोरीलाइन के तहत मैच से बाहर करना बहुत बड़ी गलती है। उन्हें आगे आने का मौका दिया जाना चाहिए था।
1- सैथ रॉलिंस WWE Survivor Series 2024 का हिस्सा नहीं हैं
सैथ रॉलिंस WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और वो लगातार अपने काम से फैंस के दिल में जगह बनाने में सफल हुए हैं। सैथ की ब्रॉन्सन रीड के साथ स्टोरीलाइन चल रही थी और इसी बीच नए ब्लडलाइन के चलते विजनरी को हार मिली। इसी कारण रॉलिंस को नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड दोनों से बदला लेना था। ब्रॉन्सन ने WarGames मैच में नए ब्लडलाइन के साथ जुड़ने का फैसला किया।
फैंस को इसी वजह से लगा था कि सैथ के पास अब एक ही मैच में नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड दोनों से बदला लेने का मौका होगा और वो इसी कारण रोमन रेंस की टीम का हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। सैथ एक बड़े रेसलर हैं और उनका किसी मैच में होना फैंस के उत्साह को बढ़ा देता है। इसी वजह से WWE को उन्हें WarGames मैच में जोड़ना चाहिए था। सीएम पंक भी अच्छा विकल्प हैं लेकिन बदला लेने के हिसाब से सैथ को मैच में होना चाहिए था। अब वो इस इवेंट को मिस करेंगे, जो बड़ी गलती है।