3 जबरदस्त चीज़ें जो The Rock WWE SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी करते हुए कर सकते हैं

Ujjaval
WWE SmackDown में द रॉक का आना सरप्राइज होगा (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में द रॉक का आना सरप्राइज होगा (Photo: WWE.com)

Things The Rock Can Do Return Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड को लेकर काफी हाइप है। यह USA Network पर ब्लू ब्रांड की वापसी वाला शो है। इसी वजह से WWE इसे खास बनाने की पूरी कोशिश करेगा। फैंस रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन समेत कुछ बड़े रिटर्न की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। इसी बीच द रॉक (The Rock) की वापसी की भी जल्द ही वापसी की अफवाहें हैं। वो भी अगले ही शो में नज़र आकर फैंस को चौंका सकता है। सभी के मन में सवाल होगा कि अगर रॉक आते हैं, तो वो इस शो में क्या करेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो द रॉक SmackDown में वापसी करते हुए कर सकते हैं।

3- SmackDown में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं द रॉक

youtube-cover

द रॉक ने WrestleMania XL के बाद Raw के एपिसोड में आकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बधाई दी थी। इसी बीच फाइनल बॉस ने बताया था कि वो वापस आकर सबसे पहले कोडी रोड्स को निशाना बनाएंगे। ऐसे में SmackDown के सीजन प्रीमियर स्पेशल शो के दौरान रॉक की एंट्री देखने को मिल सकती है।

कोडी रोड्स का सामना सोलो सिकोआ से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज में होने वाला है। इस मैच में रोड्स चैंपियनशिप रिटेन करते हैं, तो उसके बाद द रॉक की वापसी हो सकती है। वो आकर अमेरिकन नाईटमेयर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। फैंस यह चीज़ काफी पसंद करेंगे। इस तरह के एंगल द्वारा SmackDown का यह एपिसोड खास बन जाएगा।

2- खुद को नए ब्लडलाइन के पीछे का असली मास्टरमाइंड बता सकते हैं WWE दिग्गज द रॉक

youtube-cover

रोमन रेंस के ब्रेक पर जाने के बाद से ब्लडलाइन में काफी बदलाव हुए। सोलो सिकोआ ने खुद को ट्राइबल चीफ बना दिया और उला फाला पहनने लग गए। इसी बीच उन्होंने जिमी उसो और पॉल हेमन को ब्लडलाइन से बाहर करते हुए इसमें टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू को जोड़ लिया। सोलो ने खुद को इस पोजिशन में साबित करने की पूरी कोशिश की। कई लोगों को लगता है कि इस जबरदस्त प्लानिंग के पीछे सोलो सिकोआ नहीं, बल्कि कोई और है।

SmackDown में इस चीज़ का खुलासा हो सकता है। द रॉक आकर बता सकते हैं कि रोमन रेंस के चैंपियनशिप हारने के कारण उनके परिवार का नाम काफी खराब हुआ और इतनी मदद के बावजूद वो नहीं जीत पाए। इसी वजह से उन्होंने फाइनल बॉस होने के नाते सोलो सिकोआ को नया ट्राइबल चीफ बनाने का फैसला किया और उनके कहने पर ही सोलो ने सबकुछ किया है। अगर रॉक इस तरह की कुछ बातें सामने रखते हैं, तो इससे स्टोरीलाइन रोचक हो जाएगी।

1- WWE दिग्गज द रॉक द्वारा रोमन रेंस को मैच के लिए ललकारा जा सकता है

youtube-cover

द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच का काफी सालों से इंतजार हो रहा है। यह मौजूदा समय में WWE का सबसे बड़ा मुकाबला है। इस साल WrestleMania में इसके होने की संभावना थी लेकिन बाद में प्लान में बदलाव हुआ। अब WrestleMania 41 में फैंस यह मैच जरूर देखना चाहेंगे। USA Network पर SmackDown की वापसी फैंस की नज़रों में होगी और ऐसे में बड़े ड्रीम मैच की नींव रखने के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।

द रॉक इस शो में अपनी अपीयरेंस दे सकते हैं और एक प्रोमो कट करते हुए नज़र आ सकते हैं। उन्होंने जिस तरह से साल 2024 की शुरुआत में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के साथ Raw में अपनी वापसी पर दिए थे। उसी तरह से वो SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस को मैच के लिए ललकार सकते हैं और WrestleMania 41 के लिए अभी से बिल्डअप शुरू कर सकते हैं। यह सबसे बड़ा ड्रीम मैच है और अगर इसका बिल्डअप अभी से होगा, तो आगे जाकर काफी हाइप बनेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now