Things Will Happen First Time Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2025 बहुत ही जबरदस्त इस बार होने वाला है। 4 बड़े मुकाबलो होंगे, जिसमें मेंस और विमेंस मैच भी शामिल है। पारंपरिक रंबल मैच में भी बहुत बवाल मचने की उम्मीद है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। आप सभी जानते हैं कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट का इतिहास बहुत ही रोमांचक रहा है। हर साल कुछ ना कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिलती हैं। इस साल फैंस ने बड़े सरप्राइज की उम्मीद जताई है। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो Royal Rumble 2025 में पहली बार होंगी।
#3 WWE Royal Rumble में पहली बार कोडी रोड्स वर्ल्ड चैंपियन डिफेंड करेंगे
WrestleMania 40 में पिछले साल कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। तब से चैंपियन के रूप में कोडी अच्छा काम कर रहे हैं।
आगामी Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी अपने टाइटल को लैडर मैच में केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोडी इस इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। आजतक वो ये कारनामा नहीं कर पाए हैं।
#2 मेंस रॉयल रंबल मैच में पहली बार तीन WWE दिग्गजों की होगी एंट्री
रॉयल रंबल मैच इस बार मजेदार होने वाला है। रोमन रेंस, जॉन सीना और सीएम पंक की एंट्री का ऐलान भी हो चुका है। ऐसा पहली बार होगा जब ये तीन दिग्गज रंबल मैच में एंट्री करेंगे। इससे पहले फैंस को ये नजारा कभी देखने को नहीं मिला है।
2020 के बाद पहली बार बड़े मुकाबले का रोमन हिस्सा बनने जा रहे हैं। जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर का ये पहला मैच होगा। वो जीत के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं। सीएम पंक भी कह चुके हैं कि अंत में उनका हाथ रिंग में सबसे ऊपर होगा।
#1 मोटर सिटी मशीन गन्स का WWE में प्रीमियम लाइव इवेंट डेब्यू
मोटर सिटी मशीन गन्स ने पिछले साल अक्टूबर में WWE SmackDown में डेब्यू किया था। इसके एक हफ्ते बाद ही इस टीम ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया था। अभी तक एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन ने अच्छा काम किया है।
Royal Rumble 2025 में DIY अपनी टैग टीम चैंपिनशिप को मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसके जरिए शैली और सैबिन का WWE में प्रीमियम लाइव इवेंट डेब्यू होगा। अभी तक उनका जलवा वीकली शो में ही देखने को मिला था।