Current Champion Should Be Part Royal Rumble Match: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 फरवरी को होगा। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने शो के लिए कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच तय कर दिया है। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर भी सभी की नज़रें टिकी होंगी। कहा जा रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक, जॉन सीना और द रॉक जैसे बडे़ स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। WWE के कुछ मौजूदा चैंपियंस भी रंबल मैच में धमाल मचा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन मौजूदा चैंपियंस की बात करेंगे जिन्हें आगामी Royal Rumble मैच में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।
#3 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का Royal Rumble मैच में हिस्सा लेना बनता है
गुंथर Royal Rumble मैच में क्या कर सकते वो फैंस देख चुके हैं। साल 2023 में पहले नंंबर पर उन्होंने एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने एक घंटे से ज्यादा समय तक रंबल मैच में अपना जलवा बिखेरा था। अब तो वो बडे़ स्टार बन चुके हैं और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं।
इस साल रंबल मैच का हिस्सा द रिंग जनरल को जरूर बनना चाहिए। उनके रहने से मुकाबले का उत्साह बढ़ जाएगा। सोचिए अगर ब्रॉक लैसनर ने एंट्री कर ली तो फिर दोनों का आमना-सामना हो सकता है। इसके अलावा भी आगे के लिए कुछ स्टोरीलाइन सामने आ सकती हैं।
#2 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने अभी तक अच्छा काम किया है
साल 2024 ब्रॉन ब्रेकर के लिए शानदार रहा। दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की। रिंग में वो अपनी ताकत दिखा चुके हैं। उनकी रफ्तार के आगे टिक पाना बहुत मुश्किल है। अब ब्रेकर को अपना धमाल रंबल मैच में दिखाने की जरूरत है।
इस साल रंबल मैच में ब्रेकर ने जरूर हिस्सा लेना चाहिए। मुकाबले में उनके रहने से काफी कुछ हो सकता है। रिंग में तगड़े एक्शन के साथ-साथ स्पीयर की बाढ़ भी आ सकती है। ब्रेकर कुछ बड़े स्टार्स को एलिमिनेट कर अपना दबदबा कायम कर सकते हैं।
#1 WWE NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स को भी मौका दिया जाना चाहिए
NXT में अपने काम से ट्रिक विलियम्स खूब वाहवाही लूट चुके हैं। दो बार वो NXT टाइटल हासिल कर चुके हैं। अब मेन रोस्टर में उन्हें अपने कार्य से सभी का दिल जीतना चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छी जगह आगामी रॉयल रंबल मैच है। वहां पर वो अपने तगड़े एक्शन के साथ लाइमलाइट में आ सकते हैं।
WWE ने रंबल मैच के लिए विलियम्स को जरूर बुक करना चाहिए। बड़े मुकाबले में सभी को उनकी प्रतिभा देखने को मिलेगी। कुछ स्टार्स को एलिमिनेट कर वो फ्यूचर के लिए अपने ड्रीम मैचों का रास्ता खोल सकते हैं।